Electric vehicle price hike : भारत में एक तरफ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड में दिनों-दिन तेजी देखने को मिल रही हैं, वहीं सरकार ने कुछ दिन पहले बहुत बड़ी घोषणा की थी. जिसमे उन्होंने इलेक्ट्रिक निर्माता कंपनियों की सब्सिडी 40% से घटा कर मात्र 15% कर दी हैं, जिसके कारण कंपनियों को काफी बड़ा ढका लगा हैं. सरकार की इस घोषणा के बाद मजबूरन सभी कंपनियों को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ी, जो की ग्राहकों के बेहद दुःखद खबर हैं.
जहाँ सरकार सभी टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों को FAME सब्सिडी के तोर पर ₹15,000/kWh की राशि प्रदान करती हैं, उस राशि को घटा कर मात्र ₹10,000/kWh कर दी गयी हैं. अब जानना यह हैं की इन सब के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में कितने रुपयें की बढ़ोतरी की गयी, आईए देखते हैं
Ola Electric Scooter Price Hiked
सरकार द्वारा FAME सब्सिडी की कीमत घटाने के बाद Ola कम्पनी ने अपने तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी करने की घोषणा की हैं, जिसमे कम्पनी ने स्कूटर की पूर्व कीमत में करीब ₹१५,००० तक की बढ़ोतरी की हैं. कम्पनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों को बढ़ाने की शुरुआत 1 जून २०२३ से करेगी.
अब बात करते हैं Ola स्कूटर की नई एक्सशोरुम कीमतों की, कम्पनी ने अपने Ola S1 Electric Scooter की नई कीमत ₹1,२९,999 कर दी हैं, वहीं दुसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air की कीमत ₹99,999 निर्धारित की और तीसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 pro की कीमत पहले से बढ़ा कर करीब ₹1,३९,000 कर दी हैं. यह पढ़े:👉 सरकार दें रही देश की सभी महिलाओं को FREE इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन
Mater Era Electric Bike Price Hiked
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतरी नई स्टार्टअप कम्पनी मैटर एनर्जी ने भी सरकार की घोषणा के बाद अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Mater Era पर ₹30,000 तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की हैं, इस नई कीमतों को कम्पनी 6 जून २०२3 से लागु करने वाली हैं. कम्पनी ने अपनी दोनों इलेक्ट्रिक बाइक पर ₹30,000 तक की राशि बढ़ाई हैं, जो की 500 और 500+ हैं. बढ़ाई गई नई कीमत इलेक्ट्रिक बाइक की एक्सशोरुम कीमत होगी.
जिसमे से पहली इलेक्ट्रिक बाइक 500 की नई कीमत लगभग 1.74 लाख रुपयें होगी, वहीं दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक 500+ की नई कीमत करीब 1.84 लाख रुपयें होगी. कम्पनी ने ग्राहकों को 6 दिन की छुट दी हैं, ताकि लोग इस समय अन्तराल में करीब ₹30,000 तक की बचत कर सके. यह पढ़े:👉मात्र ₹45,000 में खरीदे 160 KM की ड्राइविंग रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, मौका हाथ से जाने ना दें !
हीरो कम्पनी ने जीता ग्राहकों का दिल?
देश की सबसे लोकप्रिय कम्पनी हीरो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम बढ़ाने के लिए साफ मना कर दिया हैं. ऐसा करके कम्पनी ने सभी ग्राहकों का दिल जित लिया हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कम्पनी का अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कीमत नही बढ़ाने का सबसे बड़ा कारण भारतीय मार्केट में कब्ज़ा करना और ग्राहकों का विश्वास जितना हैं.