Revolt RV1 : जिस तरह से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक की मांग बढ़ रही है, उसी तरह से इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट भी तेजी से विस्तार कर रहा है. इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियां अपनी Electric Bike भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है. 17 सितंबर 2024 को देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रिवोल्ट मोटर्स (Revolt Motors) ने कंप्यूटर सेगमेंट में एंट्री की है, जिसमें उन्होंने अपनी पहली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक में दिलचस्पी रखते हैं, तो भारत में आने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Revolt RV1

Revolt Motors भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनियों में से एक है, जिसने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक बाइक पोर्टफोलियो में दो नए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल वेरिएंट RV1 और RV1+ को जोड़ा है. दिलचस्प बात यह है कि Revolt RV1 कंप्यूटर सेगमेंट में आने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक है और यह कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक बाइक भी बन गई है.

Revolt RV1 : बैटरी, रेंज और चार्जिंग टाइम

बैटरी पैक : RV1 वेरिएंट में 2.2 किलोवाट क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है. RV1+ वेरिएंट में 3.24 किलोवाट क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

ड्राइविंग रेंज : RV1 मॉडल एक बार फुल चार्ज होने में 100 किलोमीटर की रेंज देता है, वहीं पर बड़ी बैट्री पैक RV1+ वेरिएंट सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.

चार्जिंग टाइम : रिवॉल्ट की नई कंप्यूटर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के चार्जिंग टाइम की बात करे तो RV1 वेरिएंट को नॉर्मल चार्जिंग से चार्ज करने पर 0 से 80% तक चार्ज होने में 2.15 घंटे का समय लगता है. RV1 Plus वेरिएंट में  80 प्रतिशत तक चार्ज करने में करीब 3.30 घंटे का समय लगता है. इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है.

टॉप स्पीड : इन दोनों ही वेरिएंट की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है.

कलर विकल्प : Cosmic Black Red, Titan Red Silver, Black Neon Green and Black Midnight Blue

rv1 right side view
लॉन्च हुई भारत की सबसे सस्ती Electric Bike, 160 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज, Revolt RV1

Revolt RV1 : फीचर्स

Revolt RV1 के फीचर्स की बात करे तो इसमें पोर्टेबल वॉटर प्रूफ बैटरी (IP67 रेटेड और वॉटर रजिस्टेंस), 6 इंच का डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले,  ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड, राउंड-शेप का LED हेडलाइट, LED Tail Lamps, LED इंडिकेटर्स और LED लाइसेंस प्लेट लाइट, अलॉय व्हील्स, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सेटअप (240mm), फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे में मोनोशॉक सस्पेंशन, बेल्ट ड्राइव सिस्टम के बजाय पारंपरिक चेन ड्राइव का विकल्प, साड़ी गार्ड और इन-बिल्ट लेग गार्ड,जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

Revolt RV1 कीमत

RV1 की शुरूआती कीमत 84,990 रुपये रखी गयी है, RV1+ को 99,990 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. इन इलेक्ट्रिक बाइक पर कंपनी 5 साल या 75000 किलोमीटर की वारंटी देती है. इसके अलावा चार्ज पर 2 साल की वारंटी देती है.

Share.

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

Leave A Reply

Join WhatsApp!