हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड उन कम्पनियों की श्रेणी में शामिल हो गई है, जो कि भारत में सबसे सस्ती कार लॉन्च करती है. ग्राहकों की जरूरत और बजट के अनुसार भारतीय बाजार में हुंडई अपनी कार लॉन्च कर रही है. हालांकि वर्तमान में भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में पेट्रोल और डीजल के मुकाबले सीएनजी कार लोग काफी पसंद कर रहे हैं और पिछले कुछ सालों में सीएनजी कार बिक्री में भी तेजी देखी गई है.

सेगमेंट में इसी तेजी को देखते हुए एवं ग्राहकों की मांग के अनुसार हुंडई-Hyundai ने अपनी सबसे लोकप्रिय Grand i10 Nios को CNG वेरिएंट में लॉन्च किया है. जो की डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ आती है. टाटा मोटर्स पहली ऐसी कंपनी थी जिसने अपनी कार में डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया था.

अगर आप भी इंडियन मार्केट में उपलब्ध ऐसी कार खरीदने की सोच रहे हैं जो की सबसे ज्यादा माइलेज दे और कीमत में भी ज्यादा नहीं हो तो आप नई Hyundai Grand i10 Nios CNG के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

Grand i10 Nios CNG इंजन 

नई Hyundai Grand i10 Nios CNG DUO कार के पावर ट्रेन के बारे में बात करें तो इसमें 1.2 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल इंजन दिया है जो कि पेट्रोल और सीएनजी दोनों में चलने में सक्षम है. इसके अलावा यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है.

66ac863106a3f 1

Hyundai Grand i10 Nios CNG के फीचर्स

हुंडई की Hyundai Grand i10 Nios CNG DUO हैचबैक कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRL और LED टेल लैंप, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, 20.25 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुटवेल लाइटिंग, रियर एसी वेंट, टिल्ट स्टीयरिंग , पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, TPMS हाईलाइन, रियर पार्किंग कैमरा, डे और नाइट IRVM, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे फीचर दिए गए हैं।

Hyundai Grand i10 Nios CNG के वेरिएंट और कीमत

Hyundai Grand i10 Nios CNG DUO को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, मैग्ना और स्पोर्टस। इसके मैग्ना वेरिएंट की कीमत 7.75 लाख रुपये और और स्पोर्ट्स वेरिएंट की कीमत 8.30 लाख रुपये एक्‍स शोरूम होगी।

Share.

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

Leave A Reply

Join WhatsApp!