Royal Enfield को मात देने मार्केट में उतरी 350 CC इंजन के साथ धांसू बजाज बाइक, Royal Enfield को छोड़कर लोगों को पसंद आई यह बाइक, जानिए प्राइस

Bajaj New 350cc Bike – Auto Desk : बजाज कंपनी भारतीय मार्केट में 350 CC इंजन के साथ धांसू बाइक लेकर आई है. बजाज की यह बाइक रॉयल इनफील्ड को भी मात देने के लिए तैयार है, फ़िलहाल रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी एक नई बाइक हंटर 350 (Hunter 350) लॉन्च की है, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. लेकिन अब रॉयल एनफील्ड के होश उड़ाने के लिए बजाज अपनी नई बाइक लेकर आ रहे हैं. बजाज की इस बाइक का लुक रॉयल इनफील्ड के मुताबिक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आ रही है, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़े : Honda का यह नया स्कूटर 1 KM चलेगा सिर्फ 1 रुपए में, इस Scooter को घर लाएं मात्र ₹2750 में, खूबियां जानकर आप भी जायेंगे चोंक।

भारत में जल्द लॉन्च होगी बजाज की 350 CC वाली बाइक

आपकी जानकारी के लिए बता दें की ब्रिटिश ट्रायंफ कम्पनी ने बजाज कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर ली है. पार्टनरशिप के अंतर्गत वह एंट्री लेवल मोटरसाइकिल लॉन्च करेंगे, जिसमें कई तरह के मॉडल लॉन्च किए जाएंगे. इन सभी मॉडल्स में से एक मॉडल हाल ही में पुणे टेस्टिंग के तौर पर लाया गया है. बजाज कंपनी की इस बाइक को बहुत जल्द साल के आखिरी समय में लांच कर दिया जाएगा, जिसका लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार है.

यह भी पढ़े : सबकी छुट्टी करने आया यह Electric Scooter, 170 किमी. रेंज, मिनटों में होगा फुल चार्ज

बजाज बाइक 350 CC की कीमत कितनी होगी?

प्राइस की बात करें तो यह शानदार बाइक ₹200000 से 2.5 लाख तक हो सकती हैं. 350 CC बजाज बाइक सेगमेंट की बात करें तो बजाज बाइक के मुकाबले रॉयल इनफिल्ड का शेयर मार्केट 90% हैं. यही कारण है की रॉयल इनफिल्ड लोगों को काफी आकर्षक करती हैं.

यह भी पढ़े : अब Bullet को मिलेगी तगड़ी टक्कर, लॉंच हुई Yezdi Roadster Bike, तगड़े फिचर्स और आकर्षक डिजाइन के सामने Bullet पड़ती है फीकी

क्या Royal Enfield का मुकाबला कर पाएगी बजाज 350 CC बाइक?

बजाज कम्पनी Royal Enfield को टक्कर देने के लिए कई असंभव प्रयास करती रहती हैं. जैसा की कुछ समय पहले भी बजाज कम्पनी ने रॉयल इनफिल्ड को टक्कर देने के लिए एक बाइक बजाज डोमिनार मार्केट में लेकर आई थी. उसका मानना था की वह बाइक Royal Enfield को बुरी तरह से टक्कर देगी, परन्तु ऐसा नही हुआ. बजाज कम्पनी ने एक बार फिर काफी बड़ा कदम उठाया हैं.

यह भी पढ़े : अब और भी शानदार लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Activa 125 H-Smart, नये फीचर्स को देखकर आप भी जायेंगे चोंक

बजाज की इस बाइक का इंजन व फीचर्स किस प्रकार होंगे?

अब हम यहां बाइक के इंजन की बात करें तो बजाज की इस शानदार बाइक के 2 इंजन दिए गए हैं. जिसमें से एक इंजन 250 CC का दिया होगा, वही दूसरा इंजन 350 CC का होगा. फीचर्स के अंतर्गत इसमें लिक्विड कुलर, क्लच विक्टर, एबीएस आदि फीचर्स इसमें दिए जाएंगे. ऐसा कंफर्म नहीं कह सकते हैं कि 350 CC मॉडल लॉन्च किया ही जाएगा, बल्कि यह भी हो सकता है कि केवल 250 CC मॉडल ही लांच किया जाए. बाकी 350 CC वाले मॉडल को सिर्फ ग्लोबल मार्केट के लिए ही रखा जाए. यहां 250 CC इंजन 30 बीएसपी पावर डिलीवर करेगा, वही 350 CC इंजन लगभग 40 बीएसपी पावर ही डिलीवर करेगा.

Leave a Comment