VLF Tennis: भारत में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन बाजार में नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं. विदेशी कंपनियां भी अब भारतीय बाजार में अपना दाब आजमा रही है. इटालियन टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कम्पनी VLF ने अपना नया शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. भारतीय बाजार में कंपनी का यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो इटालियन डिज़ाइन के साथ आता है.
मजबूत बॉडी : हाई टेन्सिल स्टील फ्रेम
VLF Tennis इलेक्ट्रिक स्कूटर में मजबूत बॉडी दी गयी है, इसके लिए कम्पनी ने हाई टेन्सिल स्टील फ्रेम का इस्तेमाल किया है. युवाओं को आकर्षित करने के लिए शानदार डिजाइन दी है. अगर आप शहरी यात्रा के लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन बेहद शॉर्प और स्टाइलिश रखा है।
एडवांस्ड फीचर्स
इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियां पूरा प्रयास कर रही है कि अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में आधुनिक तकनीकी से लैस फीचर्स जोड़े, ताकि यात्रियों को सवारी के दौरान सुरक्षित एवं आरामदायक सवारी मिले. VLF Tennis इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अंडर-सीट स्टोरेज, कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में एल्युमीनियम स्विंगआर्म के साथ एक कैंटिलीवर मोनो-शॉक, 12 इंच के अलॉय व्हील, दोनों व्हील पर हायड्रोलिक डिस्क ब्रेक, LED लाइट्स, तीन ड्राइविंग मोड – इको, कम्फर्ट और स्पोर्ट, जैसे कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं.
परफॉर्मेंस : बैटरी पावर, रेंज, टॉप स्पीड
VLF Tennis इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसके साथ 1.5 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गयी है, जो कि 3.5PS की पावर और 157Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कंपनी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 130 किलोमीटर की रेंज देता है, जिसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है.
कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 720 वोल्ट का चार्जर देती है, जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी बैटरी को लगभग 3 घंटे में फुल चार्ज कर देती है.
विशेषता | विवरण |
---|---|
मोटर पावर | 1500 W |
बैटरी क्षमता | 2.6 kWh |
पीक टॉर्क | 157 Nm |
रेंज (फुल चार्ज पर) | 130 km |
चार्जिंग समय | 3 घंटे (720 वाट चार्जर के साथ) |
VLF Tennis की कीमत
कंपनी ने VLF Tennis इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए रखी है। जिसका सीधा मुकाबला एथर रिज्टा , ओला S1, TVS आईक्यूब, हीरो विडा V1 और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। इस स्कूटर को 999 रुपए देकर ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। जिसके बाद इसकी डिलीवरी 25 नवंबर से शुरू होगी।
यह भी पढ़े:-
- लॉन्च डेट कन्फर्म! भारत की टॉप सेलिंग SUV – Creta की इलेक्ट्रिक अवतार का, ये होगी कीमत…
- Nissan Magnite VS Tata Punch – सस्ती SUVs की सेफ़्टी, फीचर्स और माइलेज के मामले में कौन बेहतर?
- लो भाई आ गया कम कीमत में 90 KM रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर गरीबों को मिली राहत