ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

अब अपनी सादा साइकिल को भी बनाए सस्ते में इलेक्ट्रिक, 45KM/H Speed और 60KM Range | Electric Cycle Conversion kit

Follow Us
Electric Cycle Conversion kit

इलेक्ट्रिक साइकिल का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपके पास इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने के लिए पैसे नहीं है, तो आज हम आपको एक ऐसा इंडियन जुगाड़ बता रहे हैं, जिसके माध्यम से आप कम बजट में इलेक्ट्रिक साइकिल का मजा ले सकते हैं.

अगर आपके पास सादा साइकिल है तो आप उस साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में कन्वर्ट कर सकते हैं. इसके लिए कई कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक साइकिल कनवर्टर किट (Electric Cycle Conversion kit) बेचे जा रहे हैं, जोकि आपकी सादा साइकिल को आसानी से इलेक्ट्रिक साइकिल में बदल सकती है.

Electric Cycle Conversion kit : स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि इलेक्ट्रिक साइकिल कनवर्टर किट में आपको क्या-क्या मिलेगा. Electric Cycle Conversion kit में 750W की बीएलडीसी मोटर, डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक स्पीड कंट्रोलर, टोटल, हॉर्न स्विच, जंक्शन बॉक्स, एलईडी हेडलाइट, बैटरी, बैटरी लेवल इंडिकेटर, चैन, चैन सॉकेट और वायरिंग मिलेगी.

616GfoxSJsL. SL1210

बैटरी क्षमता की बात करें तो इस Conversion kit में 20 एंपियर की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो की एक बार चार्ज होने पर 60 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी. वहीं इस साइकिल किट में 750W की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो की 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है.

Electric Cycle Conversion kit की कीमत

Impulsego कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक साइकिल कन्वर्जन किट को बनाया गया है जो की अमेजॉन और इंडियामार्ट जैसी वेबसाइट पर उपलब्ध है. अमेजॉन पर वर्तमान में इस इलेक्ट्रिक बाइक कन्वर्जन किट की कीमत ₹9100 है.

Screenshot 2024 12 02 112443


About Author

Admin

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!