अगर आपके पास भी टू व्हीलर है, तो आपको Bike Riding Traffic Rules के बारे में पता होना चाहिए. बाइक चलाते समय ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना चालक को भारी पड़ती है. बहुत से लोग छोटी-छोटी गलतियों के कारण ट्रैफिक पुलिस के पकड़े जाने पर उन्हें चालान का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर चालान से बचना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको ट्रैफिक रूल्स के बारे में पता होना चाहिए. कई लोगों का सवाल रहता है की चप्पल पहनकर बाइक चला सकते हैं या नहीं? क्या इसके लिए Motor Vehicle Act के तहत कोई नियम का प्रावधान है. चलिए जानते हैं!
चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर क्या कहता है नियम?
चप्पल पहन कर बाइक चलाते हुए पकड़े जाने पर क्या चालान कटेगा या नहीं? क्या मोटर व्हीकल एक्ट में इस तरह के चालान का कोई प्रावधान है? इन सभी सवालों का जवाब है “नहीं“. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है, जिसमें की बाइक चालक चप्पल पहनकर ड्राइव नही कर सकता है. अगर आपको पुलिस चेकिंग के दौरान इस तरह के चालान के बारे में बताया जाए, तो आपको Bike Riding Traffic Rule के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
चप्पल पहन कर बाइक चलाने वाले चालान को लेकर ऑफिस ऑफ नितिन गडकरी के ट्विटर अकाउंट पर भी एक पोस्ट किया गया था, जिसमें यह जानकारी दी गई थी की चप्पल पहनने पर किसी भी तरह का चालान नहीं होता है. मोटर व्हीकल एक्ट में इस तरह का कोई भी प्रावधान नहीं है.
साथ में ही अगर आप लूंगी बनियान और हाफ शेर्ट में बाइक चलाते हैं तो भी आपका ट्रैफिक पुलिस चालान नहीं कर सकती है. अगर ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस तरह की कोई बात की जाती है तो आप इसके खिलाफ शिकायत भी कर सकते हैं.
लेकिन खुद की रखें सावधानी
अगर आप चप्पल पहन कर बाइक चलाते हैं तो ऐसे में आपका चालान तो नहीं कटेगा, लेकिन यह आपके लिए खतरा भी हो सकता है. क्योंकि बाइक चलाते समय अगर आपका किसी भी कारणवश एक्सीडेंट होता है तो आपको गंभीर चोट आ सकती है. ऐसे में अगर आप जूते पहन कर रखते हैं तो गंभीर चोट से बच सकते हैं. वहीं चप्पल में बाइक चलाते समय गियर बदलने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इनके लिए कट सकता है आपका चालान
- बाइक पर फैंसी नंबर प्लेट लगाना।
- बाइक पर दो से ज्यादा सवारी करना।
- बाइक चलाते समय हेलमेट न पहनना।
- बाइक से ओवर स्पीडिंग करना।
- रेड लाइट जंप करना।
- गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) नहीं होना।
- बाइक के PUC सर्टिफिकेट का नहीं होने पर।