भारत में पिछले कुछ सालों में 7 सीटर फैमिली कार की डिमांड काफी ज्यादा देखी गई है. पिछले 6 महीना में 7 सीटर सेगमेंट में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है. अगर हम भारत की सबसे सस्ते 7 सीटर फैमिली कार की बात करे तो मारुति की तरफ से आने वाली मारुति सुजुकी अर्टिगा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 7 सीटर कार है. मारुति अर्टिगा के अलावा इस सेगमेंट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस जैसे 7 सीटर कार पॉपुलर हो रही है. अगर आप भी एक सस्ती 7 सीटर फैमिली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय 7 सीटर कारों की बिक्री की रिपोर्ट हम आपको बताते हैं.
मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) नंबर-1
7 सीटर कार सेगमेंट के पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट देखी जाए तो सबसे पहले स्थान पर Maruti Suzuki Ertiga आती है. जिसने अप्रैल से सितंबर महीने 2024 के बीच कुल 95,061 यूनिट कार की बिक्री की है. इन छह महीना में मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री में सालाना 46.97% की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो दुसरे नंबर पर
पिछले 6 महीना में भारत में 7 सीटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बिक्री की लिस्ट में दूसरे स्थान पर महिंद्र स्कॉर्पियो ने ली. अप्रैल से सितंबर 2024 के दौरान Mahindra Scorpio के कुल 81293 यूनिट कार की बिक्री हुई, जो की 35.83% की सालाना बढ़ोतरी देखी गई.
तीसरे और चौथे नंबर पर रही टोयोटा इनोवा और महिंद्रा बोलेरो
इस बिक्री की लिस्ट में तीसरे नंबर पर टोयोटा इनोवा रही, इसके कुल 52714 यूनिट कार की बिक्री हुई. यह सालाना बढ़ोतरी के आधार पर 11.03% की बढ़ोतरी देखी गई. वहीं चौथे स्थान पर महिंद्रा बोलेरो रही. इसके कुल 46532 यूनिट कार की बिक्री हुई. इस दौरान 12.92% की सालाना गिरावट देखी गई.