जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के करोड़ों किसानों को खुशखबरी देने वाले हैं. अगले महीने यानी अक्टूबर महीने में दिवाली भारतवर्ष का सबसे बड़ा त्यौहार है. इस पावन पर्व पर देश की अन्नदाता किसानों को मोदी सरकार द्वारा बड़ी खुशखबरी दी जाएगी.
हमारे देश के करोड़ों अन्नदाता किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) की आगामी किस्त (PM Kisan 18th Installment 2024) अक्टूबर महीने में सभी लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.
PM Kisan Nidhi Yojana
1 दिसंबर 2018 को देश की छोटी एवं सीमांत किसानों को आर्थिक जरूरत को पूरा करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत जरूरतमंद किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक मदद सीधे किसानों के बैंक खातों में राशि को जमा कर की जाती है. इस योजना के तहत हर 4 महीने के अंतराल में ₹2000 की किस्त के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं.
PM Kisan 18th Installment 2024
प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत अब तक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 17 क़िस्त के पैसे जमा किए जा चुके हैं. अब योजना की 18वीं किस्त जारी होनी है. बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जून 2024 में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की थी. 4 महीने की लगातार इंतजार के बाद अब पीएम किसान योजना की लाभार्थी किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है.
अक्टूबर महीने में जारी होगा 18वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की 18वीं किस्त जारी को करने की आधिकारिक डेट घोषित कर दी गई है. अगले महीने यानी 5 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाराष्ट्र में आयोजित किए जाने वाली एक सभा में पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त के पैसे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे.
निपटा ले यह सभी काम
अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ ले रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की 18वीं किस्त प्राप्त करने हेतु आपको कुछ जरूरी काम को निपटा लेना होगा अन्यथा आप आगामी किस्त से वंचित रह सकते हैं. इसके लिए लाभार्थी किसानों को केवाईसी, भू सत्यापन, बैंक खाता आधार कार्ड से लिंकजैसे महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को पूरी करना होगा.