यदि आप कई दिनों से शानदार व दमदार टू व्हीलर घर लाने की सोच रहे थे। अब वह घड़ी आ गई है, क्योंकि इस फेस्टिव सीजन में घरेलू मार्केट में उपलब्ध बेहतरीन टू व्हीलर पर 7 हजार रुपए डिस्काउंट के साथ-साथ जबरदस्त कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। यह टू व्हीलर रोजाना प्रयोग करने के लिए अब तक काफी बेस्ट साबित हो चुकी है, चाहे आप कॉलेज ले जाए या ऑफिस या स्कूल, सब सिचूऐशन में बिल्कुल परफेक्ट। तो आइए इनके बारे में जानते है, विस्तार से।

इस कंपनी के इन मॉडलों पर है, ये ऑफर

यह ऑफर यामाहा इंडिया के द्वारा पेश किया गया है। डिस्काउंट सभी मॉडल पर नहीं बल्कि चुनिंदा मॉडलों पर दिया जा रहा है। जी हा, यामाहा की FZ सीरीज बाइक्स और RayZR 125 Fi हाईब्रीड और Fascino 125 Fi हाईब्रीड स्कूटी मॉडल पर है। इसमें 7 हजार रुपए डिस्काउंट के साथ – साथ कैशबैक भी।

Yamaha FZ सीरीज पर शानदार ऑफर

अगर आप Yamaha FZ सीरीज की बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस सीरीज के खरीदार अब सिर्फ 7,999 रुपये की कम डाउन पेमेंट के साथ बाइक ले सकते हैं। इसके अलावा, 7,000 रुपये तक का कैशबैक भी मिल रहा है। Yamaha की RayZR और Fascino 125 Fi Hybrid मॉडल्स पर भी शानदार ऑफर है, जहां सिर्फ 2,999 रुपये की डाउन पेमेंट पर बाइक खरीदी जा सकती है और 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है।

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

Yamaha बाइक्स की कीमत

Yamaha FZ सीरीज की कीमत 1.16 लाख रुपये से लेकर 1.29 लाख रुपये के बीच है। वहीं, RayZR की कीमत 85,030 रुपये (ड्रम वैरिएंट) से शुरू होकर 91,630 रुपये (डिस्क वैरिएंट) तक है। Fascino 125 Fi Hybrid मॉडल की कीमत 79,990 रुपये (ड्रम वैरिएंट) से लेकर 91,430 रुपये (डिस्क वैरिएंट) तक जाती है।

इंजन और पावर

Yamaha FZ सीरीज की बाइक्स में 149cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 12.4hp की पावर और 13.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो बाइक के पिछले पहियों को पावर देता है। वहीं, RayZR और Fascino 125 Fi Hybrid में 125cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 8.2hp की पावर और 10.3Nm का टॉर्क देता है।

आपको बताना चाहेंगे की इनमें RayZR और Fascino स्कूटर है। यदि आप बाइक साथ न जाना चाहे तो स्कूटर भी खरीद सकते है। ये स्कूटर इलेक्ट्रिक नहीं बल्कि पेट्रोल इंजन से पावर्ड है। ये स्कूटर यामाहा कंपनी के पोर्ट्फोलीओ में परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। हालांकि यामाहा स्पोर्ट्स बाइक के लिए ही जाना जाता है।

Share.
Leave A Reply

Join WhatsApp!