बागवानी का शौक रखने वाले लोगों के लिए सरकार ने नई योजना शुरू की है. शहरी क्षेत्र में जगह के अभाव में लोग बागवानी नहीं कर पाते हैं. इसलिए शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगो के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा लोगों को बागवानी करने हेतु प्रोत्साहित के लिए नई सरकारी योजनाएं ला रही है. इन्हीं योजनाओं से एक योजना ‘छत पर बागवानी योजना’ है, जिसका लाभ लेकर लोग अपने घर की छत्तों पर हरी सब्जियां और फल लगा सकते हैं.
अगर आप भी घर पर बागवानी करने का शौक रखते हैं और घर की ताजा फल और सब्जियां उगाकर खाना चाहते हैं, तो सरकार की छत पर बागवानी योजना का लाभ ले सकते है. इस योजना के लिए किस तरह से आवेदन करना है और क्या लाभ मिलेगा? चलिए जानते है-
‘छत पर बागवानी योजना’
यह योजना बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही है. ‘छत पर बागवानी योजना’ के तहत के तहत बिहार के शहरी क्षेत्र में निवास करने वाली लोगों के लिए छत पर फल सब्जी उगाने के लिए सब्सिडी दी जाती है. इसके तहत लाभार्थी लागत का 75 फीसदी सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं.
उदाहरण के तौर पर समझते हैं कि आपने अपने घर की छत पर बागवानी करने के लिए ₹10,000 का खर्च किया है, तो आप छत पर बागवानी योजना में आवेदन कर सरकार की तरफ से 7500 रूपए की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं.
सरकार इस योजना के तहत कौन से पौधों पर सब्सिडी दे रही है
‘छत पर बागवानी योजना’ में आवेदन करने वाले लोगों को कुछ चुनिंदा पौधों पर ही सब्सिडी जाएगी, जिनकी सूची नीचे दी गई है-
- फल-अमरूद, आम, निम्बू, चीकू, केला, सेब बेर ( 5 पौधे)
- इंडोर/प्यूरिफाइंग और शो प्लांट- एरेका पाम, रबर प्लांट/फाइकस लिराटा, स्नेक प्लांट/सेंसवेरिया, डैफॉन (डिफेनबैचिया), मोर पंखी (थूजा एसपीपी.), क्रोटन, क्रिसमस प्लांट्स (अराकेरिया), फिकसस्टार लाइट, फिक्स पांडा, सिंगोनियम, एग्लोनिमा, मनी प्लांट (10 पौधे)
- औषधीय/सुगंधित पौधे- पुदीना पौधा (पुदीना), तुलसी, एलोवेरा, अश्वगंधा, स्टीविया, कारी पत्ता, लेमन ग्रास, वासाक ( 5 पौधे)
- स्थायी फूल- एडेनियम, गुलाब, तगर (गंधराज), अपराजिता, चांदनी, हिबिस्कस, बादाम, टिकोमा, बोगेनवेलिया, भूटानी मलिका, बेला/जूही/चमेली
‘छत पर बागवानी योजना’ में कैसे करे आवेदन?
अगर आप बिहार राज्य के निवासी है और शहरी क्षेत्र में निवास करते हैं, तो आप इस योजना में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो आप बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए स्कीम्स क्षेत्र में छत पर बागवानी योजना में “आवेदन करें” पर क्लिक करें
- इसके बाद योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें एवं जानकारियां दिखाई जाएगी, पालन करने के बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें
- बागवानी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन फार्म खुल जाएगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारियां एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर योजना में पंजीकृत करें.