Gas cylinder Price Decrease : मोदी सरकार आगामी चुनाव को देखते हुए बड़े मास्टर स्ट्रोक खेल रहे हैं. कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹200 की गिरावट की थी, जिसके बाद से भारत में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ₹900 हो गई थी. लेकिन अब मोदी सरकार ने नवरात्रों से पहले देश के करोड़ों गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को खुशखबरी दी है. क्या है मोदी सरकार की बड़ी खुशखबरी चलिए जानते हैं-
पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई, जिसके तहत देश की महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन दिए जाते हैं. इसके अलावा मोदी सरकार पीएम उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी भी देती है. जिसका फायदा देश के करीब 10 करोड़ लोग लेते हैं. पहले उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को ₹200 की सब्सिडी दी जाती थी, लेकिन अब मोदी सरकार द्वारा इस राशि को बढ़ाकर ₹300 कर दिया गया है. अब उज्जवला योजना से जुड़े लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी प्राप्त होगी. यह मोदी सरकार द्वारा हाल ही में लिया गया बड़ा फैसला है.
दरअसल केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट बैठक होने के बाद अपने टि्वटर अकाउंट में एक पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने लिखा कि “‘देश की करोड़ों माताओं-बहनों को आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की ओर से बड़ी सौगात दी गई है. हाल ही में रक्षा बंधन के अवसर गैस सिलेण्डर के दामों में कटौती की गई थी. 200 रुपये की छूट के साथ रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 1100 से कम होकर 900 रह गई थी. जबकि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी के चलते वही सिलेण्डर 700 रुपये का मिलता था”
‘आज केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री मोदी जी की अध्यक्षता में हमारी उज्जवला (PM Ujjwala Yojana) के लाभार्थी माताओं-बहनों के लिए 200 रुपये के बजाय अब 300 रुपये की सब्सिडी देने का अभिनंदनीय निर्णय लिया है. यानी कि अब तक 700 रुपये में मिल रहा रसोई गैस का सिलेंडर अब उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 600 रुपये में मिलेगा. आगामी त्योहारों से पूर्व मातृशक्ति के हित में लिए गये इस निर्णय के लिए मोदी जी का हृदयतल से आभार.’
अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को इतने में मिलेगा गैस सिलेंडर
पीएम उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) से अब तक 10 करोड लोगों को राहत दी जा रही है. महिलाओं को धुए से मुक्ति मिल रही है. प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़े लाभार्थियों को ₹600 में गैस सिलेंडर मिलेगा योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ₹300 कर दिया गया है. यह जरूरतमंद लोगों के लिए राहत की खबर होने वाली है.