भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) में देश भर के करोड़ों नागरिकों ने अपना खाता/अकाउंट खुलवाया होगा. अगर आप भी उन लोगों से है जिनका खाता एसबीआई बैंक में है, तो यह खबर एक बार जरूर पढ़ ले. यह खबर न केवल आपको सचेत करेगी, बल्कि एसबीआई (SBI) एटीएम कार्ड से जुड़ी कुछ जानकारी भी आपको जानने को मिलेगी.
अगर आप भी ऐसे खाताधारक है जिसका खाता SBI Bank में है और आप एसबीआई का एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं. तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि आपका एटीएम कार्ड (ATM Card) के लिए बैंक आपसे चार्ज लेता है. हालांकि यह बहुत कम लोगों को पता होता है. बैंक में खाता खोलते समय ही खाताधारक को एटीएम कार्ड मुफ्त में दिया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है. एटीएम कार्ड के इस्तेमाल के लिए बैंक आपसे हर महीने और सालाना चार्ज लेता है. यह चार्ज अलग-अलग प्रकार एटीएम कार्ड के अलग-अलग हो सकते हैं.
अगर आप एसबीआई बैंक में खाता खुलवाते हैं और उस समय आप एक एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको एटीएम कार्ड के लिए कुछ पैसे पे करने होंगे. हालांकि इसमें कई डेबिट कार्ड ऐसे हैं जिनके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता है. sbi बैंक के Classic /Silver/Global/Contactless Debit Card- पर कोई चार्ज नहीं लगता है. Gold Debit Card- 100 रुपये+जीएसटी, Platinum Debit Card- 300 रुपये+जीएसटी पर चार्ज देना होता है.
डेबिट कार्ड पर सालाना चार्ज
अगर आप किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको सालाना डेबिट कार्ड चार्ज देना होता है. कई बैंक इसे एनुअल मेंटेनेंस चार्ज भी कहते हैं. यह चार्ज पर अलग-अलग प्रकार के डेबिट कार्ड के अनुसार अलग-अलग होता है.
Classic/Silver/Global Contactless Debit Card- 200 रुपये+जीएसटी
Yuva/Gold/Combo/My Card Debit Card- 250 रुपये+जीएसटी
Platinum Debit Card- 325 रुपये+जीएसटी
Platinum Business RuPay Card- 350 रुपये+जीएसटी
Pride/Premium Business Debit Card- 425 रुपये+जीएसटी
डेबिट कार्ड रिप्लेस चार्ज
अगर आपका एटीएम कार्ड डेबिट कार्ड खराब हो जाता है गुम हो जाता है चोरी हो जाता है तो ऐसे में अगर आप दूसरे एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको बैंक को चार्ज देना होगा यह चार्ज ₹300 प्लस जीएसटी होगा.
इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन चार्ज
अगर आपके एटीएम कार्ड से कोई भी इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन होता है तो बैंक उसके लिए आप से एक्स्ट्रा पैसे चार्ज करता है. यह इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन अलग-अलग प्रकार के ट्रांजैक्शन पर अलग-अलग चार्ज होता है.
यह बैंक द्वारा लिए जाने वाले एटीएम कार्ड के कुछ चार्ज है, जो कई लोगों को उनकी जानकारी नहीं होती है.