Download Vehicle RC Online :  अगर आप किसी भी वाहन “टू व्हीलर या फोर व्हीलर” के चालक है. कई बार ऐसा होता है कि आपकी गाड़ी का Registration Certificate (RC) खो जाती है. या मिल नहीं रही होती है, तो ऐसे में आप क्या कर सकते हैं. तो आज के इस लेख में हम इस समस्या का हल लेकर आए हैं, जहां पर हम आपको बताएंगे कि आप अपने वाहन की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट -RC ONLINE कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

लेकिन सबसे पहले हम आपको बता दे की Vehicle RC Online Download करने के लिए आपके पास अपनी गाड़ी की कुछ जानकारियां होनी चाहिए, जिसके बाद ही आप अपनी गाड़ी की RC को डाउनलोड कर पाएंगे.

Download Vehicle RC Online

Name of the PortalParivahan Portal
Name of the ArticleDownload Vehicle RC Online
Type of ArticleNew Update
Who Can Use This Facility?All India Applicants Can Use This Facility.
ChargesNIL
Official WebsiteClick Here

Step By Step Online Process of Download Vehicle RC Online

अगर आप भी अपने मोबाइल में अपनी गाड़ी की RC यानी Registration Certificate को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाएं-

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !
  • Vehicle RC Online Download करने के लिए सबसे पहले आपको सरकार की परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा
  • उसके बाद होम पेज पर दिए गए Vehilc Releated Services सेक्शन में Vehicle Registration पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप अपने राज्य का चयन करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपने RTO Office का चयन करना है और प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अगले पेज में आपको  Isssue of Duplicate RC का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करें.
  • अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा, जिसमें मेन मेन्यू में  Download Document टैब पर क्लिक करने पर RC Print ( Form 23 ) का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करें.
  • अब अगले पेज में मांगी गई आपकी गाड़ी की जानकारियां दर्ज करें और ओटीपी सत्यापित करें.
  • ओटीपी सत्यापित करने के बाद आपके सामने गाड़ी की RC यानी Registration Certificate खुलकर आ जाएगी, जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और उसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Share.

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

Leave A Reply

Join WhatsApp!