OYO या Hotel में आधार कार्ड देने से पहले कर ले यह काम, नहीं तो हो सकता है आपका बड़ा नुकसान, जानिए

भारत के सभी नागरिकों के पास अपना एक आधार कार्ड है और यह आधार कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसीलिए आधार कार्ड को हमेशा सुरक्षित रखना और दी गई जानकारी को अन्य लोगों से शेयर करने से हमेशा बचना चाहिए. आपने देखा होगा कि OYO रूम या होटल में जाने से पहले विजिटर से उनका आधार कार्ड मांगा जाता है. और वह अपनी आइडेंटिटी प्रूफ के लिए अपना ओरिजिनल आधार कार्ड जमा कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना सही नहीं है. क्योंकि आधार कार्ड में दी गई हमारी सभी जानकारियां अहम होती है. इन जानकारी की मदद से कोई भी आपके नाम पर गलत काम किया जा सकता है.

uidai ने आधार कार्ड से हो रहे फ्रॉड और धोखाधड़ी से बचने के लिए ओरिजिनल आधार कार्ड की जगह मास्कड आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) जारी करती है. जिन्हें आप किसी भी ओयो रूम या होटल में रहने से पहले आईडी प्रूफ के तहत दिखा सकते हैं.

Masked Aadhaar Card

आधार कार्ड को संचालित करने वाली संस्थान uidai द्वारा “Masked Aadhaar Card” जारी किया जाता है, जिस आधार कार्ड से होने वाली और धोखाधड़ी से बचाया जा सके. आधार कार्ड की तरह ही मास्कड आधार कार्ड होता है, लेकिन मास्कड आधार कार्ड में आधार कार्ड की कुछ जरूरी जानकारियां छिपी हुई होती है. जैसे की आधार कार्ड में आधार नंबर के पहले 8 नंबर्स छिपे होते हैं, यानी लास्ट के सिर्फ 4 डिजिट शो होते हैं। जिससे आपका आधार नंबर से कोई भी गलत काम नहीं कर पाएगा.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

How To Download Masked Aadhaar Card

सभी आधार कार्ड धारकों के पास Masked Aadhaar Card होना जरूरी है. अगर आपके पास भी मास्कड आधार कार्ड नहीं है औरआप अपने मोबाइल में मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यूआइडीएआइ की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आसानी से मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए स्टेप प्रक्रिया बताइ है ताकि आप आसानी से मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड कर पाए-

  • Masked Aadhaar Card Download करने के सबसे पहले Uidai की ऑफिशियल पोर्टल (https://uidai.gov.in/) पर जाएं।
  • अब  ‘My Aadhaar’ सेक्शन में Download Aadhaar पर क्लिक करे,
videoframe 92343
OYO या Hotel में आधार कार्ड देने से पहले कर ले यह काम, नहीं तो हो सकता है आपका बड़ा नुकसान, जानिए
  • अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर Send OTP पर क्लिक करें,
videoframe 124440
OYO या Hotel में आधार कार्ड देने से पहले कर ले यह काम, नहीं तो हो सकता है आपका बड़ा नुकसान, जानिए
  • ओटीपी दर्ज करने से पहले आपसे पूछा जाएगा कि do you want a must Aadhar, आपको इस ऑप्शन पर टिक कर देना है,
videoframe 157651
OYO या Hotel में आधार कार्ड देने से पहले कर ले यह काम, नहीं तो हो सकता है आपका बड़ा नुकसान, जानिए
  • अब आपका आधार कार्ड में जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई करें,
  • अब आपका मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

यह भी पढ़े:

Leave a Comment

Join WhatsApp!