OLA को टक्कर देने आ गया सबसे ज्यादा रेंज वाला Electric Scooter, जाने ड्राइविंग रेंज, बेहतरीन फीचर्स और कीमत

काफी समय से जिसका जोरों-शोरों से इंतजार हो रहा था, आखिरकार वह Electric Scooter कम्पनी ने लॉन्च कर ही दिया. कम्पनी को यह electric scooter लॉन्च करने में करीब 1.५ साल का समय लगा. सबसे बड़ी बात यह हैं की इस स्कूटर पर अब तक 1 लाख से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. परन्तु कम्पनी का कहना हैं की यह सबसे पहले उन्ही लोगों को स्कूटर डिलीवर कराएंगी, जिन्होंने काफी समय पहले से बुकिंग कराई हुई हैं, उसके बाद बाकि लोगों को यह स्कूटर दिया जाएगा. कम्पनी ने लोगों को इस Electric Scooter की डिलीवर करने के लिए निश्चित डेट 6 जून निर्धारित की हैं.

जिस दमदार Electric Scooter की बात हम कर रहे हैं वह “Simple One Electric Scooter” हैं, जिसे बेंगलुरु स्टार्टअप कम्पनी Simple Energy (सिंपल एनर्जी) द्वारा लॉन्च किया गया. कम्पनी का दावा हैं की इस स्कूटर की स्पीड के आगे Ola भी फेल हैं. यह पढ़े:👉 लो भाई इससे सस्ता क्या मिलेगा, मात्र ₹32,500 में मिल रही 80KM रेंज वाली दमदार Electric Scooter, तुरंत खरीदें

Simple One Electric Scooter रेंज और बैटरी?

Simple Energy ने Simple One Electric Scooter को डुअल-बैटरी पैक ५kWh के साथ मार्केट में पेश किया हैं. यह स्कूटर एक बार फुल बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 212 KM की दुरी तय कर सकते हैं. इस स्कूटर की बैटरी को 0-80% तक चार्ज होने में 5घंटे 54 मिनट का समय लगता हैं. कम्पनी ने चार्जर स्कूटर की कीमतों से अलग रखा हैं, जिसकी कीमत ₹13,000 रुपयें निर्धारित की हैं, यह चार्जर घर के लिए होगा, जो की पोर्टेबल 750 W फ़ास्ट चार्जर होगा, जिसे कम्पनी सितम्बर माह में लॉन्च करेगी. यह पढ़े:👉 भारत में मात्र 35 हजार रूपए में 80 KM की रेंज वाले 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

Simple One Electric Scooter कलर और कीमत?

Simple One Electric Scooter को 6 कलर वेरिएंट में पेश किया हैं, जिसमे ब्रेजेन ब्लैक, नम्मा रेड, ग्रेस व्हाइट, एज्योर ब्लू, डुअल-टोन ब्रेजेन एक्स, और लाईट एक्स जैसे कलर शामिल हैं. कम्पनी ने इस स्कूटर की एक्स शोरुम कीमत करीब 1.45 लाख रुपयें रखी हैं, जो की शुरूआती कीमत हैं. यह पढ़े:👉50 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं यह 3 Electric Scooters, जानिए रेंज और फीचर्स

Leave a Comment

Join WhatsApp!