Nitin Gadkari On Electric Highways : देश व राज्यों की सरकारे आये दिन Electric Vehicles की बढ़ोतरी के लिए कई कठिन प्रयास कर रही हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ोतरी से देश को प्रदुषण मुक्त बनाया जा सकता हैं. ऐसे में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने देश में ख़ास तरह की सड़के बनाने की घोषणा की हैं. यह ख़ास तरह की सडक इलेक्ट्रिक सड़क होगी. इन सड़कों को मुख्य तोर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनाई जा रही हैं. इन सड़कों का निर्माण जारी कर दिया गया हैं. यह पढ़े:👉₹25,000 सस्ते हुए Hero के यह Electric Scooter, खरीदने का है अच्छा मौका, जाने नई कीमत

कैसी होगी यह खास सड़कें?

आपकी जानकारी के लिए बता दें की इन सड़कों पर सिर्फ और सिर्फ Electric Vehicles ही चलाए जाएंगे, क्यूंकि इन सड़कों का निर्माण ख़ास तोर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हीकिया जा रहा हैं. यह Electric Road इस लिए बाकि सड़कों से अलग होगी क्यूंकि इसमें इलेक्ट्रिक वाहन अपने आप चार्ज होंगे. इन सड़कों का निर्माण कई देशों में शुरू कर दिया गया हैं, जिसमे स्वीडन और यूरोपीय शामिल हैं. फिलाल जानकारी के मुताबिक वर्तमान में दिल्ली में इस इलेक्ट्रिक सड़क का निर्माण जारी हैं. यह पढ़े:👉अब स्कूटर में लगाए CNG किट, और ₹40 में 100 KM माइलेज का ले मजा

इलेक्ट्रिक सड़कों के फायदें?

इन सड़कों का मार्ग दिल्ली से आगरा और दिल्ली से जयपुर निर्धारित किया गया हैं. दरअसल आपकों बता दें की इन इलेक्ट्रिक सड़कों पर सभी तरह के Electric Vehicles चार्ज होंगे, जिसमे इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक कारें, इलेक्ट्रिक ट्रक, इलेक्ट्रिक ऑटो जैसे सभी इलेक्ट्रिक वाहन अपने आप चार्ज हो सकेंगे. इस योजना के कारण लोगों को काफ़ी फायदा होने वाला हैं. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी का कहना हैं की देश को प्रदूषण मुक्त बनाना और स्वदेशी तकनीक का अत्यधिक निर्माण होना बेहद आवश्यक हैं, जिसमे टाटा जेसी कंपनिया भी मदद में शामिल होगी. यह पढ़े:👉Nitin Gadkari ने कहा, अब Electric Vehicle की कीमतों में होगी गिरावट, ई-मोबिलटी को देंगे ज्यादा बढ़ावा

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !
Share.

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

Leave A Reply

Join WhatsApp!