ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

₹25,000 सस्ते हुए Hero के यह Electric Scooter, खरीदने का है अच्छा मौका, जाने नई कीमत

Updated On:
Follow Us
Hero Vida V1 Pro

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कम्पनी ने अपने Electric Scooter Vida V1 Plus और Vida V1 Pro की कीमतों में भारी गिरावट की हैं. कम्पनी का इन स्कूटर्स की कीमतों में गिरावट करने का सबसे बड़ा कारण अपने स्कूटर की सेल्स में बढ़ोतरी करना हैं. कम्पनी ने अपने Vida V1 Plus Electric Scooter की कीमत ₹25,000 तक कम कर दी हैं, और Vida V1 Pro Electric Scooter की कीमत करीब ₹१९,000 कम की हैं. इन कीमतों में गिरावट के बाद ग्राहक इन स्कूटर को काफी कम दामों में खरीद सकते हैं.

Vida V1 Plus और Vida V1 Pro

हीरो ने अपने इन Electric Scooter को नए फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ मार्केट में पेश किया हैं. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी(Fast Charging Technology) से लैस है, साथ ही इसकी रनिंग कॉस्ट भी काफी कम हैं. इन स्कूटर्स में कई अन्य खूबियाँ शामिल हैं. यह पढ़े:👉आपके पास भी है Ola, Ather, Hero, Tvs के इलेक्ट्रिक स्कूटर, तो मिलेंगे 20 हजार रूपए वापस, जाने कैसे

कितना आया कीमतों में अंतर

अगर हम Vida V1 Plus और Vida V1 Pro स्कूटर्स की पुरानी कीमतों की बात करें तो कम्पनी ने इन दोनों Electric Scooter की एक्स शोरुम कीमत Vida V1 Plus की कीमत लगभग 1 लाख ४५ हजार रुपयें और Vida V1 Pro की कीमत करीब 1 लाख 59 हजार रुपयें रखी थी. परन्तु अब इनकी कीमतों में गिरावट के बाद इन दोनों स्कूटर की कीमतों में काफी ज्यादा अंतर दिखाई दे रहा हैं. जिसमे Vida V1 Plus Electric Scooter की कीमत पहले से घट कर मात्र 1 लाख १९ हजार रुपयें और Vida V1 Pro की कीमत मात्र 1 लाख ३९ हजार रुपयें हो गई हैं. Electric Scooter की कीमतों में इतनी अधिक कटौती के कारण ग्राहकों में काफी खुशी का माहोल देखने को मिल रहा हैं. यह पढ़े:👉मात्र ₹4,000 में खरीदें इस जबरदस्त लुक वाली Electric Scooter को, जाने ऑफर के बारे में

आपकी जानकारी के लिए बता दें की जरुरी नही हैं की हर राज्य में आपको इन्ही दामों में Hero के यह Electric Scooter प्राप्त हो बल्कि इनकी कीमतों में थोडा बहुत कम-ज्यादा हो सकता हैं, क्यूंकि सरकार कम्पनी को सभी राज्यों की अलग अलग सब्सिडी प्रदान करती हैं. इस कारण यह स्कूटर्स के दामों में कम ज्यादा होना संभव हैं.

About Author

Lokesh Jalandhara

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!