How to Apply For PM Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2016 में पीएम उज्जवला योजना की शुरुआत की गई थी. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन तथा एलपीजी सिलेंडर सस्ते दामों में महिया करना था. इस योजना के तहत अब तक 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को लाभ दिया जा चुका है. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 जारी किया गया है, जिसके तहत भारत के करीब 75 लाख परिवारों को फ्री में नए एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं.
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नए एलपीजी कनेक्शन के साथ पहले सिलेंडर की रिफिलिंग भी फ्री में की जाएगी. इसके अलावा गैस चुला भी फ्री में दिया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभ भारतीयों को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर भी सस्ते दामों में उपलब्ध करवाया जा रहा है. योजना के लाभार्थियों को घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर केंद्र सरकार द्वारा ₹300 की सब्सिडी दी जाती है.इसके बाद उनका एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹600 हो जाती है. अगर आप भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो नीचे योजना की पूरी जानकारी दी गई है.
PM Ujjwala Yojana: शर्तें
- पीएम उज्जवला योजना में आवेदन सिर्फ महिलाएं कर सकती हैं, जिनकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
- महिला BPL परिवार से होनी चाहिए.
- महिला के पास बीपीएल कार्ड तथा राशन कार्ड होना चाहिए.
- आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम पर एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
- आवेदक का नाम या परिवार के किसी भी सदस्य का नाम पहले से ही एलपीजी कनेक्शन में नहीं होना चाहिए.
PM Ujjwala Yojana : जरूरी डॉक्युमेंट्स
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बीपीएल कार्ड
- बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक की फोटो कॉपी
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
कैसे कर सकते हैं आवेदन
- PM Ujjwala Yojana का लाभ लेने के लिए आपको pmuy.gov.in/ujjwala2.html अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां आपके सामने एक डाउनलोड फॉर्म का ऑप्शन दिखेगा.
- इस फॉर्म को डाउनलोड़ करने के बाद फॉर्म में सभी जरूरी जानकारियों की डिटेल देनी होगी.
- इस फॉर्म को LPG केंद्र पर जमा कराना होगा.
- साथ ही इससे संबंधित दस्तावेजों को भी वहां जमा कराना होगा.
- इसके बाद डॉक्युमेंट्स के वेरिफाई होने के बाद आपको LPG कनेक्शन मिल जाएगा.