हर साल देखा जाता है कि Apple अपने NEW IPHONE SERIES को लॉन्च करने के बाद पुरानी आईफोन लाइनअप की कीमतों में कटौती कर देता है. Apple ने 9 सितंबर 2024 को आईफोन 16 सीरीज ( iPhone 16 Series) लॉन्च कर दी है. इसके बाद एप्पल ने अपने iPhone 15 और iPhone 14 स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती की है. अगर आप भी एक आईफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है. चलिए जानते हैं कि आईफोन के पुराने मॉडल पर कितने रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है.

iPhone 15 Discount after iPhone 16 launch

iPhone 16 Series के लॉन्च होने के बाद Apple अपने पुराने मॉडल iPhone 15 की कीमतों में कटोती की है, आईफोन 15 सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था, जिसके iPhone 15 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 79,900 रुपये रखी गयी थी. लेकिन अब आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होने के बाद ₹10000 का डिस्काउंट देने के बाद वर्तमान में आईफोन 15 128GB स्टोरेज वेरिएंट 69900 रूपए में खरीदा जा सकता है. वही 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹89,900 थी, जिसमें ₹10000 का डिस्काउंट करने के बाद ₹79,900 कर दी गयी है. इसके अलावा 512 GB स्टोरेज वाला आईफोन 15 99,900 रुपए में मिल रहा है, जिसकी पहले कीमत 1,09,900 रूपए थी.

Screenshot 2024 09 10 140038

iPhone 14 Price cut in India

भारत में आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होने के बाद आईफोन 14 सीरीज के आईफोन के कीमतों में भी कटौती की गई है. पहले जहां पर आईफोन 14 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹69,900 थी, वहीं अब भारत में इसकी कीमत ₹59,900 रुपये  हो गई है. वहीं वर्तमान में 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये  और 512gb स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹89,900 कर दी गई है.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

Check new iPhone 15, iPhone 14 and prices

ModelNew priceOld Price
iPhone 14 128GBRs 59,900Rs 69,600
iPhone 14 256GBRs 69,900Rs 79,600
iPhone 14 512GBRs 89,900Rs 99,600
iPhone 15 128GBRs 69,900Rs 79,600
iPhone 15 256GBRs 79,900Rs 89,600
iPhone 15 512GBRs 99,900Rs 1,06,600
iPhone 15 Plus 128GBRs 79,900Rs 89,600
iPhone 15 Plus 256GBRs 89,900Rs 99,600
iPhone 15 Plus 512GBRs 1,09,900Rs 1,19,600
Share.

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

Leave A Reply

Join WhatsApp!