हर साल देखा जाता है कि Apple अपने NEW IPHONE SERIES को लॉन्च करने के बाद पुरानी आईफोन लाइनअप की कीमतों में कटौती कर देता है. Apple ने 9 सितंबर 2024 को आईफोन 16 सीरीज ( iPhone 16 Series) लॉन्च कर दी है. इसके बाद एप्पल ने अपने iPhone 15 और iPhone 14 स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती की है. अगर आप भी एक आईफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है. चलिए जानते हैं कि आईफोन के पुराने मॉडल पर कितने रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है.
iPhone 15 Discount after iPhone 16 launch
iPhone 16 Series के लॉन्च होने के बाद Apple अपने पुराने मॉडल iPhone 15 की कीमतों में कटोती की है, आईफोन 15 सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था, जिसके iPhone 15 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 79,900 रुपये रखी गयी थी. लेकिन अब आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होने के बाद ₹10000 का डिस्काउंट देने के बाद वर्तमान में आईफोन 15 128GB स्टोरेज वेरिएंट 69900 रूपए में खरीदा जा सकता है. वही 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹89,900 थी, जिसमें ₹10000 का डिस्काउंट करने के बाद ₹79,900 कर दी गयी है. इसके अलावा 512 GB स्टोरेज वाला आईफोन 15 99,900 रुपए में मिल रहा है, जिसकी पहले कीमत 1,09,900 रूपए थी.
iPhone 14 Price cut in India
भारत में आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होने के बाद आईफोन 14 सीरीज के आईफोन के कीमतों में भी कटौती की गई है. पहले जहां पर आईफोन 14 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹69,900 थी, वहीं अब भारत में इसकी कीमत ₹59,900 रुपये हो गई है. वहीं वर्तमान में 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये और 512gb स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹89,900 कर दी गई है.
Check new iPhone 15, iPhone 14 and prices
Model | New price | Old Price |
iPhone 14 128GB | Rs 59,900 | Rs 69,600 |
iPhone 14 256GB | Rs 69,900 | Rs 79,600 |
iPhone 14 512GB | Rs 89,900 | Rs 99,600 |
iPhone 15 128GB | Rs 69,900 | Rs 79,600 |
iPhone 15 256GB | Rs 79,900 | Rs 89,600 |
iPhone 15 512GB | Rs 99,900 | Rs 1,06,600 |
iPhone 15 Plus 128GB | Rs 79,900 | Rs 89,600 |
iPhone 15 Plus 256GB | Rs 89,900 | Rs 99,600 |
iPhone 15 Plus 512GB | Rs 1,09,900 | Rs 1,19,600 |