ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

ठंड को कर दो टाटा बाय-बाय! आज ही मंगवाए 26% के डिस्काउंट के साथ सस्ता Crompton Water Heater

Published On:
Follow Us
Crompton Arno Neo 25-L Water Heater (Geyser)

सर्दियों की शुरुआत हो गई है. इस कड़कड़ाती ठंड में लोगों की सबसे बड़ी समस्या ठंडे पानी की होती है. सुबह-सुबह ठंडा पानी से नहाना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिए इस बढ़ती ठंड में लोग वाटर हीटर का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी एक अच्छा लेकिन सस्ता वाटर हीटर की तलाश कर रहे हैं, तो यहां पर हम Crompton का सबसे अच्छा वॉटर हिटर के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जोकि कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला वाटर  Heater (Geyser) है.

Crompton  कंपनी की तरफ से आने वाला वाटर हीटर Arno Neo सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. क्योंकि यह एक विश्वसनीय कंपनी का वाटर हीटर है. आप इस वाटर हीटर को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. ऑनलाइन खरीदने पर आपको 26% तक का डिस्काउंट मिल सकता है. चलिए जानते हैं इस वाटर हीटर के फीचर्स और कीमत के बारे में-

Crompton Arno Neo 25-L Water Heater (Geyser)

Crompton का Arno Neo Water Heater (Geyser) कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला वाटर हीटर है, इसीलिए इसे National Energy Conservation Award Winner 2023 से भी नवाजा गया है. यह वर्तमान में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन पर लिस्टेड है. अगर आप वर्तमान में इस वाटर हीटर को ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं तो आपको भारी डिस्काउंट मिल सकता है.

Crompton Arno Neo 25-L Geyser discount Offer

कंपनी ने इस गीज़र को अमेजॉन पर 9500 MRP पर लिस्ट किया है, लेकिन इस वाटर हीटर पर 26 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट के साथ वर्तमान में यह 6,999 रूपए में लिस्ट किया गया है. इसके अलावा इसमें आपको बैंक ऑफर भी मिलते हैं. अगर आप चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आप ₹1500 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. इस तरह से आप इस बेहतरीन वाटर गीजर को मात्र 5499 में घर मंगवा सकते हैं.

Screenshot 2024 11 14 160829
ठंड को कर दो टाटा बाय-बाय! आज ही मंगवाए 26% के डिस्काउंट के साथ सस्ता Crompton Water Heater

Crompton Arno Neo 25-L Features

5 स्टार रेटिंग के साथ आने वाला यह वाटर हीटर एनर्जी एफिशिएंसी वाटर हीटर है, जो कि कम बिजली की खपत में ज्यादा हीटिंग प्रदान करता है. इसके अलावा Advanced 3 Level Safety (Capillary Thermostat, automatic thermal cut-out & multi-functional valve), Auto Restart, Fast Heating जैसे फ़ीचर मिलते है. यह 25 लीटर वाटर स्टोरेज के साथ आता है. यह वाटर हीटर 5 साल की वारंटी के साथ आता है. अगर आप इसे अमेजॉन से ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं तो आपको 10 दिनों की रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिलती है. अगर इन 10 दिनों के भीतर आपको गीजर में कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप इसे रिप्लेसमेंट करवा सकते हैं

About Author

Lokesh Jalandhara

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!