अगर आप एक बढ़िया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास इससे बेहतर मौका नहीं होगा। आपको हम इस पोस्ट एक ऐसे सेल से रूबरू कराने जा रहे है जिसमें Apple MacBook सिर्फ ₹52,990 में खरीदा जा सकता है। जो आमतौर पर काफी महंगे होते हैं। बेहतरीन परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिज़ाइन वाला ये लैपटॉप आपके सभी कामों को और भी आसान बना देगा। केवल मैकबुक ही नहीं बल्कि इसके साथ तीन अन्य लैपटॉप भी है जो काफी सस्ते कीमत पर मिलने वाले है।

Apple Macbook Sale 2024

आपको बता दे की Apple MacBook Air M1 जिसे वर्ष 2020 में 92,900 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। और बाद इसकी कीमत बढ़ा कर 99,900 रुपए कर दिया गया था। हालांकि इस बार डिस्काउंट के चलते आप इस लैपटॉप को 55,990 रुपए की कीमत पर खरीद पाएंगे।

इसके अलावा 3000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी बैंक की तरफ से दिए जा रहे है। जिससे MacBook Air M1 2020 की प्रभावी कीमत 52,990 रुपए हो जाती है। डिस्काउंट और बैंक ऑफर के अलावा इस सेल में एप्पल लैपटॉप पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठाया जा सकता है।

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

आपको बता दे की यह से 27 सितंबर से ऐमज़ान अनलाइन शॉपिंग स्टोर पर शुरू होगी। अभी फिलहाल मैकबुक एयर M1 2020 अमेजन पर 62,990 रुपए कीमत पर उलब्ध है।

HP Pavilion 16 AI Laptop

एप्पल के साथ यह धाकड़ लैपटॉप भी काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। सेल में यह लैपटॉप 72,990 रुपए की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। फिलहाल यह लैपटॉप 77,490 रुपए कीमत पर उपलब्ध है। आपको बता दे की इसमे 16-इंच का डिस्प्ले, 16 GB LPDDR5 रैम, 512GB SSD स्टोरेज, 1080 पिक्सेल का बेहतरीन क्वालिटी वाला डिस्प्ले IR कैमरा के साथ, बैकलिट कीबोर्ड, इंटेल कोर i5 प्रोसेसर 12वे जनरेसन साथ जैसे खूबिया शामिल किए गए है।

लैपटॉप में सबसी बड़ी कमी देखा जाए तो बैटरी लाइफ होता है। लेकिन आपको जान कर टाजूब होगा की यह लैपटॉप सिंगल चार्ज में 11 घंटे तक का बैटरी बैकअप देने के जाना जाता है।

Asus Vivobook Go 15 – 2023

तीसरे नंबर पर जाना माना ब्रांड Asus का 15 सीरीज का लैपटॉप है। इस सेल में यह 37,990 रुपए की कीमत पर मिलेगा। इसके खूबीओ की बात करे तो आपको 15.6-इंच का डिस्प्ले, 16 GB रैम, 512GB ssd स्टोरेज, AMD Ryzen 5 7520U प्रोसेसर, विंडोज़ 11 होम OS, 6 घंटे की बैटरी लाइफ देखने को मिलेगा।

Acer Nitro V Gaming Laptop

यह लैपटॉप इस सेल में 69,990 रुपए की कीमत पर मिलेगा। आपको इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले, 16 GB RAM, 512 GB SSD, AMD Ryzen 7-7735HS प्रोसेसर, विंडोज 11 होम जैसे फीचर्स एवं स्पेसिफिकैशन देखने को मिलने वाले है। फिलहाल यह अमेजन पर 74,990 रुपए पर उपलब्ध है।

नोट: ये सारे ऑफर व डिस्काउंट Amazon Great Festival Sale 2024 के तहत शुरू किए गए है।

Share.
Leave A Reply

Join WhatsApp!