iPhone 16 Series Launch : Apple ने आज 9 सितंबर 2024 को अपनी “iPhone 16 Series” को वर्ल्ड वाइड लॉन्च कर दिया है. आईफोन 16 सीरीज में चार मॉडल लॉन्च किये गये है, जिनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल है.
Apple ने इवेंट (its Glowtime) में अपनी “iPhone 16 Series” को पेश कर दिया है. आईफोन 16 सीरीज क्या-क्या नया देखने को मिला है और भारत में कीमत किस कीमत पर लॉन्च किया है, चलिए जानते है!
iPhone 16 सीरीज
Apple ने iPhone 16 सीरीज को नए बदलावों के साथ लॉन्च कर दिया है, जिसमे नया डिजाइन, नया एक्शन बटन, अपग्रेड कैमरा और अट्रैक्टिव कलर दिए गये है. iPhone 16 और iPhone 16 Pro को अलग-अलग स्पेसिफिकेशन के साथ लांच किया गया है.
iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत और स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले : iPhone 16 में 6.1-inch और iPhone 16 Plus में 6.7-inch
स्क्रीन ब्राइटनेस : 2000 Nits
कैमरा कैप्चर बटन : पावर बटन के नीचे कैमरा एक्शन बटन दिया गया, जोकी ख़ासतौर पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए है.
प्रोसेसर : A18 चिपसेट With Apple Intelligence
कलर ऑप्शन : Ultramarine, Teal, Pink, White और Black
स्टोरेज : 128GB, 256GB और 512GB
क़ीमत : iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900, iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की कीमत और स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले : iPhone 16 में 6.3 Inch और iPhone 16 Plus में 6.9 Inch
स्क्रीन ब्राइटनेस : 2000 Nits
कैमरा कैप्चर बटन : पावर बटन के नीचे कैमरा एक्शन बटन दिया गया, जोकी ख़ासतौर पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए है.
प्रोसेसर : A18 Pro चिपसेट With 16-core Neural Engine
कलर ऑप्शन : black titanium, natural titanium, white titanium, and desert titanium.
स्टोरेज : 128GB, 256GB, 512GB और 1TB
क़ीमत : iPhone 16 Pro (128GB) की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये, iPhone 16 Pro Max (256GB) की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये