घरेलू बाजार में लैपटॉप खरीदने के कई सारे ऑप्शन उपलब्ध है। उनमें से एक अनलाइन शॉपिंग जो अक्सर ऑफलाइन मार्केट से बेहतर साबित होते आया है। क्योंकि यहा पर बेस्ट डील्स समय-समय पर मिलते है। लैपटॉप की जरूरत आज के डिजिटल युग में हर किसी को होती है। ऐसे में बेहतरीन लैपटॉप की कीमते भी बेहतरीन ही होती है।

लेकिन अब बजट की कोई झंझट नहीं होने वाली है। क्योंकि 50,000 रुपए में मिलने वाले लैपटॉप फिलहाल अमेजन ग्रेट फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Laptop Offers) के तहत 30 हजार रुपए के आस पास मिल रहे है। इन लैपटॉप्स की बैटरी बैकअप, डिस्प्ले क्वालिटी और परफॉरमेंस काफी शानदार है। जिससे स्टूडेंट व पेशेवर लोग अपने अफिशीयल काम को आसानी से कर सकते है। तो आइए लैपटॉप पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में जानते है।

30,000 रुपये से कम में मिल रहे बेहतरीन लैपटॉप्स

अगर आप कम बजट में एक शानदार लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेज़न पर चल रही सेल में आपको ब्रांडेड लैपटॉप्स पर 40% तक की छूट मिल रही है। यहां आप 30,000 रुपये से भी कम में बेहतरीन डील्स पा सकते हैं।

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

1. Dell 15 लैपटॉप – बेस्ट डील

अमेज़न की इस सेल में Dell 15 लैपटॉप पर जबरदस्त छूट मिल रही है। इसकी असली कीमत 47,876 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत आप इसे सिर्फ 27,740 रुपये में घर ले जा सकते हैं। यह डील उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो कम बजट में एक अच्छा लैपटॉप ढूंढ रहे हैं।

2. Asus Aspire Lite – कम कीमत में शानदार लैपटॉप

Asus Aspire Lite को भी अमेज़न की सेल में बेहतरीन डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी असली कीमत 50,990 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे मात्र 25,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।

3. Dell Inspiron 3520 – बेस्ट फेस्टिवल डील

Dell Inspiron 3520 पर भी इस फेस्टिवल सेल में बड़ी छूट मिल रही है। इसकी असली कीमत 48,282 रुपये है, लेकिन आप इसे केवल 30,980 रुपये में घर ला सकते हैं। अगर आप इस त्योहारी सीजन में एक भरोसेमंद और सस्ता लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है।

4. Lenovo IdeaPad Slim 1 – स्टूडेंट्स के लिए बढ़िया विकल्प

Lenovo IdeaPad Slim 1 की असली कीमत 42,590 रुपये है, लेकिन इसे आप मात्र 21,990 रुपये में पा सकते हैं। इसके साथ ही, Acer Aspire 3 Celeron को 33,990 रुपये की जगह केवल 18,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्टूडेंट्स के लिए ये दोनों ही लैपटॉप्स किफायती और उपयोगी साबित हो सकते हैं।

5. Asus Vivobook 15 – प्रीमियम डील

Asus Vivobook 15 की असली कीमत 76,990 रुपये है, लेकिन अमेज़न सेल में इसे आप 39,990 रुपये में पा सकते हैं। यह डील उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाला लैपटॉप चाहते हैं।

नोट: इतने सस्ते में लैपटॉप पाने के लिए आपके पास चुनिंदा बैंको के क्रेडिट कार्ड होने चाहिए। और कुछ ऑफर तो EMI दिए गए है इसके साथ – साथ कई बैंक ऑफर भी शामिल है। ध्यान रहे की इन सभी ऑफरो में नियम और शर्ते लागू है। इस सेल में कीमतों में रोजाना बदलाव भी किए जा रहे है, तो हो सकता कीमतों में काफी बदलाव देखने को मिले।

अतिरिक्त छूट और EMI विकल्प

अमेज़न सेल के दौरान अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही, 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है, जिससे आप अपने बजट को और बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं।

Share.
Leave A Reply

Join WhatsApp!