ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

Teacher बनना हो गया है अब आसान, B.ED की नही है जरूरत! शुरू हुआ ITEP Course, जानिए

Updated On:
Follow Us
Intergrated Teachers Education Programme ( ITEP ) 

Intergrated Teachers Education Programme ( ITEP ) : आप में से कई विद्यार्थियों का टीचर बनने का सपना होगा. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद B.Ed करने वाले उम्मीदवारों को प्राइमरी टीचर बनने रोक लगा दी थी. लेकिन नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के बदलाव के बाद से नेशनल काउंसलिंग फॉर टीचर एजुकेशन यानी एनसीटीई द्वारा नया कोर्स शुरू किया गया है. इस नए कोर्स को इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) के नाम से शुरू किया गया है. चलिए जानते हैं कि क्या है यह नया इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP)?

Intergrated Teachers Education Programme ( ITEP ) 

सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह बड़ी खबर है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार B.Ed कर चुके युवा को प्राइमरी टीचर बनने से रोक दिया गया है. लेकिन अब सरकारी स्कूल में प्राइमरी टीचर बनने के लिए नेशनल काउंसलिंग फॉर टीचर एजुकेशन यानी एनसीटीई द्वारा एक नया प्रोग्राम इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम ITEP लॉन्च किया गया है. यह इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम 4 वर्ष का होगा, जिसमें विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास करने के बाद से ही दाखिला कर सकते हैं. हालांकि अब तक अभ्यर्थी को टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन कोर्स पूरा करना होता था. इसके बाद 2 वर्षीय B.Ed कोर्स को पूरा करना होता था. लेकिन अब 4 वर्षीय ITEP पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद ही अभ्यर्थी प्राइमरी टीचर बनने के लिए योग्य हो जाता है.

B.Ed की आवश्यकता नहीं

इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम यानि ITEP पाठ्यक्रम के आने के बाद प्राइमरी टीचर बनने के लिए B.Ed कोर्स की आवश्यकता नहीं होगी. हालांकि B.Ed कोर्स भी जारी रहेगा, मगर यहां केवल एकेडमी होगा. B.Ed कोर्स करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी कर सकेंगे. वहीं अगले सेशन से ही B.Ed कॉलेज में ITEP कोर्स के विकल्प विद्यार्थियों को मिलने शुरू हो जाएंगे. ITEP कोर्स के आने से विद्यार्थियों का 1 साल बचेगा.

कैसे मिलेगा इंटीग्रेटेडटीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम में दाखिला

इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए हर वर्ष एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद परीक्षा में आए अंकों के आधार पर विद्यार्थियों को रैंक के अनुसार कॉलेज आलोट की जाएगी. इसके बाद विद्यार्थी अपना इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम को पूरा कर सकते हैं.

About Author

Lokesh Jalandhara

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!