ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

6.75 रुपये में 100 किमी दौड़ेगा X-Men 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर, 4 घंटे में होगी फुल चार्ज, डिजाइन और फीचर्स देगा OLA, TVS को टक्कर

Published On:
Follow Us
Zelio X-Men 2.0 Electric Scooter

Zelio X-Men 2.0 Electric Scooter: भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो गया है. भारत के मध्यमवर्गीय परिवारों के बजट की समस्या को देखते हुए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ZELIO Ebikes ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर X-MEN 2.0 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन और फीचर्स देखकर खरीदने को मजबूर हो जाएंगे.

Zelio X-Men 2.0 Electric Scooter खासतौर पर स्कूल कॉलेज स्टूडेंट, ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और सिटी में यात्रा करने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. यह कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से ही मौजूद X-MEN इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन है, जिसमें नए फीचर्स और नई तकनीकी का इस्तेमाल कर इसे बेहतर बनाया गया है. चलिए X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी खूबियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं-

6.75 रुपये में 100 किमी दौड़ेगा X-Men 2.0

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर ZELIO Ebikes कंपनी का कहना है की यह एक बार चार्ज होने में अधिकतम 1.5 यूनिट बिजली की खपत करता है, इस हिसाब से अगर आप भारत की राजधानी दिल्ली में रहते हैं, तो वहां पर तकरीबन ₹3 से ₹4 तक प्रति यूनिट चार्ज लगता है, अगर इस हिसाब से गणित लगाई जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में अधिकतम 6 से ₹7 का खर्च आता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से साथ रुपए के खर्चे में 100 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकती है. यह काफी सस्ता पड़ता है.

एक बार में 100 किमी. तक की रेंज

कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर दावा करती है कि यह सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह एक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें 60/72V क्षमता वाली बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गयी है.

X-Men 2.0 की अन्य खूबियाँ

आकर्षक डिजाइन और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 90 किलोग्राम का है, जो की अधिकतम 180 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें लिथियम बैटरी और लिड-एसिड बैटरी शामिल है. इन दोनों ही बैटरी का चार्जिंग टाइम अलग-अलग है. लिथियम बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है वही लिड-एसिड बैटरी को फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है. यह स्कूटर 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें हरा, सफेद, सिल्वर और लाल कलर ऑप्शन शामिल हैं।

फीचर्स

Zelio X-Men 2.0 Electric Scooter में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने बेहतर सुरक्षा के लिए आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक दिया है. फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और रियर में स्प्रिंग-लोडेड शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया है. फ्रंट पहिए में एलॉय व्हील और पिछले पहिए में हब मोटर को जोड़ा गया है. इसके अलावा एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्किंग स्विच, रिवर्स गियर, USB फोन चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल डिस्प्ले, ऑटो-रिपेयर स्विच, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स भी मिलते है.

X-MEN 2.0 कीमत

लीड-एसिड बैटरी वैरिएंट

● 60V 32AH: कीमत 71,500 रुपये

● 72V 32AH: कीमत रु. 74,000

लिथियम-आयन बैटरी वैरिएंट

● 60V 30AH: कीमत 87,500 रुपये

● 74V 32AH: कीमत 91,500 रुपये

About Author

Lokesh Jalandhara

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!