ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

आ गया धाकड़ फीचर्स और बेहतरीन रेंज वाला पेट्रोल और इलेक्ट्रिक से चलने वाला स्कूटर, जानिए

Published On:
Follow Us
Hybrid Yamaha Fascino 125 Scooter

वर्तमान में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, इसी के चलते भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती हुई नजर आ रही है. आज हम यहाँ एक ऐसे हाइब्रिड स्कूटर के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे कम्पनी ने शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया हैं. यदि आप भी एक बेहतरीन हाइब्रिड स्कूटर की तलाश कर रहे है, तो यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद होगी. चलिए देखते हैं

Hybrid Yamaha Fascino 125 Scooter

जिस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात हम कर रहे हैं उस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Hybrid Yamaha Fascino 125 Scooter हैं, जिसे यामहा कम्पनी द्वारा पेश किया गया. सबसे खास बात यह हैं की आप इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक + पेट्रोल दोनों की सहायता से चला सकते हैं. कम्पनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उपलब्ध बाकि स्कूटर से काफी अलग डिज़ाइन किया हैं.

Hybrid Yamaha Fascino 125 Scooter रेंज, पावर?

कम्पनी ने अपने इस बेहतरीन स्कूटर में 125CC वाले दमदार इंजन का इस्तेमाल किया हैं, जो की 8.04bhp पावर के साथ 10.३nm की बेहतरीन टॉर्क जनरेट करता हैं. सबसे बड़ी बात यह हैं की यह स्कूटर मात्र एक लीटर पेट्रोल में करीब 68.75 KM का माइलेज देता हैं. साथ ही साथ इस स्कूटर के फ्यूल टेंक की केपेसिटी ५.२ लीटर की हैं.

Hybrid Yamaha Fascino 125 Scooter फीचर्स?

कम्पनी ने Hybrid Yamaha Fascino 125 Scooter को स्मार्ट फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया हैं, जिसमे गोल डिज़ाइन हैडलाइट, स्टेप-अप-सिट, एप्रन-माउंटेड इंडिकेटर, ग्रेब रेल, टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ आदि शामिल हैं. साथ ही कुछ एडवांस फीचर्स लेस हैं जैसे, वाईफाई कनेक्ट, एप फ्यूल, नोटीफिकेशन, रिवर्स डैशबोर्ड, राइडर, रैंकिंग आदि.

Hybrid Yamaha Fascino 125 Scooter कीमत?

यह हाइब्रिड स्कूटर ५ वेरिएंट और 9 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया गया हैं. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 93,530 हैं जो की इसकी एक्सशोरुम कीमत हैं, वही इसके शुरूआती वेरिएंट की एक्सशोरुम कीमत लगभग ९२,494 हैं. इसमें BS6 इंजन हैं. इस हाइब्रिड स्कूटर का लुक और डिजाइन मार्केट में उपलब्ध बाकि सभी स्कूटरस को टक्कर देता हैं.

About Author

Lokesh Jalandhara

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!