ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

लॉन्च होगी TATA की सस्ती Nano कार, इलेक्ट्रिक अवतार में भी होगी लॉन्च, Fact Check

Updated On:
Follow Us
TATA Nano Launch News

TATA Nano Upcoming Car: भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में सस्ती कारों की डिमांड हमेशा से रही है. लोग बजट में आने वाली कार को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, लेकिन जब भारत में सस्ती कार का नाम आता है तो TATA की Nano कार सबको याद आती है. टाटा ग्रुप द्वारा 2011 में भारत के मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए कम बजट में TATA Nano कार लॉन्च की थी.

इंटरनेट पर वर्तमान में TATA Nano कार को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है. आपने भी इंटरनेट पर कहीं ना कहीं टाटा नैनो कार को लेकर खबर जरुर पढ़ी होगी. खबरों में बताया जा रहा है कि टाटा कंपनी फिर से अपनी सबसे सस्ती टाटा नैनो को भारतीय बाजार में लॉन्च करेंगे. खबरों में यह भी बताया जा रहा है कि टाटा इलेक्ट्रिक अवतार में नैनों को लॉन्च करने जा रहे हैं. जब इंटरनेट पर वायरल इन खबरों का फैक्ट चेक किया गया, तो सच्चाई कुछ अलग निकली.

TATA Nano Launch News ; Fact Check

पिछले कुछ दिनों से मुझे इंटरनेट पर काफी ऐसे आर्टिकल दिख रहे हैं, जिनमें यह बताया जाता है कि टाटा कंपनी द्वारा अपनी सबसे सस्ती टाटा नैनो को वापस से नए फीचर्स और दमदार इंजन के साथ पेश किया जाएगा. लेकिन जब इन खबरों का फैक्ट चेक किया गया, तो यह नतीजा सामने आया कि इंटरनेट पर टाटा नैनो से जुड़ी फैलाई जा रही खबरें बिल्कुल झूठी है.

कुछ फर्जी वेबसाइट ज्यादा व्यूज प्राप्त करने के लिए ऐसी फर्जी खबरों को पब्लिश करते हैं. इन खबरों से पब्लिक को गुमराह किया जा रहा है. अगर आपको कोई भी ऐसी खबर दिखती है तो सबसे पहले आधिकारिक पुष्टि जरूर कर ले. इसके बाद ही खबर पर विश्वास करें.

टाटा कंपनी का क्या कहना है?

TATA Nano कार लॉन्च से जुड़ी खबरे का फैक्ट चेक किया गया और टाटा ग्रुप के ऑफिशियल अधिकारियों से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि इंटरनेट पर टाटा नैनो से जुड़ी खबरें झूठी फैलाई जा रही है. टाटा ग्रुप द्वारा कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. ऐसा करना कानूनी अपराध है, अगर कोई भी इंटरनेट पर लोगों को भ्रम्मिक खबरें देता है, तो उन पर कंपनी द्वारा कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

About Author

Lokesh Jalandhara

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!