मई 2024 में घरेलू कंपनी मारुति ने अपने लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट को नया रूप दिया। इसी तर्ज पर अब कंपनी मार्केट में सस्ते कीमत के साथ Swift Dzire 2024 लाने वाली है। अबकी बार सबसे बड़े बदलाव के रूप में आपको बंद छत की जगह पारदर्शी सनरूफ़ देखने को मिलने वाला है, इतना ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ जिसे हम आगे कीमत के साथ देखने वाले है।

Swift Dzire 2024 में सुनरूफ़ के साथ होंगे ये फीचर्स

आज कल सुनरूफ़ काफी ट्रेंड में है। हर भारतीय ग्राहक सस्ते कीमत पर सुनरूफ़ कार की खोज में है। वैसे तो अपने देश भारत में की सारे चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी है, परंतु मारुति सबसे कम कीमत में शानदार प्रोडक्ट पेश करने के लिए जानी जाती है।

इसी वजह से कंपनी ने अब सुनरूफ़ जोड़ा है और साथ में इस नेक्स्ट जनरेशन सेडान कार में नए अलॉय व्हील्स, टेल लैम्पस, फ्रन्ट बम्पर, LED हेड लैंप, क्रोम डोर हैन्डल, अग्रेसिव लुक देखने को अवश्य मिलेंगे।

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

परफॉरमेंस को लेकर Swift Dzire 2024 में ज्यादा बदलाव नहीं

आधिकारिक रूप से कंपनी ने अभी तक तो कुछ भी नहीं बताया है। लेकिन टेस्टिंग के दौरान की बार देखे जाने पर ऑटो एक्सपर्ट का कहना है की 1.2 लीटर 3 सिलिन्डर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो टोयोटा के हाइब्रिड टेक्नॉलजी पर आधारित होगा। जिसकी वजह से 25 kmpl से ज्यादा की माइलेज भी ग्राहकों को मिल सकती है।

आपको बता दे की हाल में स्विफ्ट डिजायर पेट्रोल व CNG इंजन के साथ घरेलू बाजार में उपलब्ध है और 5 स्पीड मैनुअल एवं 5 स्पीड ऑटोमैटिक गेयर बॉक्स सिस्टम के साथ आती है।

भर-भर कर होंगे उन्नत फीचर्स

अंदरूनी फीचर्स की बात करे तो 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो एसी वेंट के ऊपर सेंटर में होगा और साइड में एसी वेंट्स को हॉरिजॉन्टल रूप में लगाया जाएगा। इसका डैशबोर्ड लेआउट मारुति की पारंपरिक स्टाइल में ही होगा, जिसमें तीन-स्पोक वाला मल्टी-फ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील साथ ही, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के बीच में एक TFT डिस्प्ले दिया जाएगा।

इसके अलावा एसी वेंट्स के नीचे ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल होगा और गियरबॉक्स के सामने वायरलेस चार्जिंग पैड मिलेगा। 6-स्पीकर साउंड सिस्टम पहले की तरह रहेगा, बस इस बार यह Arkamy’s का हो सकता है।

Swift Dzire 2024 की इतनी हो सकती है, कीमत

वर्तमान डिज़ायर की कीमतें 6.51 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो कि इसके एंट्री-लेवल ‘LXI’ वेरिएंट के लिए है, और ‘ZXI प्लस ऑटोमैटिक’ टॉप वेरिएंट की कीमत 9.39 लाख रुपये तक जाती है। 2024 डिज़ायर की बात करें तो इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत लगभग 7 लाख रुपये होने की उम्मीद है।

Share.
Leave A Reply

Join WhatsApp!