भारत में इस फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को सभी चीजों पर बढ़िया डिस्काउंट के साथ कई ऑफर मिल रहे हैं. और इस फेस्टिवल सीजन में लोग खूब डिस्काउंट ऑफर का लाभ भी उठा रहे हैं. अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां पर हम आपके लिए एक ऐसी कार लेकर आए हैं, जिसमे सस्ते कीमत में TATA जैसी Safety और Mercedes जैसा Interior मिलता है.
हम यहाँ बात कर रहे है MG Motors की Astor के बारे में, जो कि इस दिवाली पर ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. यदि आप भी इस फेस्टिवल सीजन में कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक बार MG Astor के फीचर्स, इंजन पावर और कीमत के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले-
MG Astor Features
सबसे पहले हम बात कर लेते हैं MG Astor के फीचर्स के बारे में, इस शानदार SUV में 80 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS लेवल 2, डिजिटल की, रियर ड्राइव असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, एचडी टचस्क्रीन, कॉर्निरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप, रियर फॉग लैंप्स, हीटिग ORVM, 3 स्टीयरिंग मोड्स जैसे कि अर्बन, नॉर्मल और डायनामिक, पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन के अलावा 6वे पावर्ड एडस्टेबल सीट्स मिलेंगी.
इंजन पावरट्रेन
MG Astor पावर ट्रेन की बात करें तो इसमें 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर नेचुरली एसपिरेटेड इंजन का विकल्प मिलता है. 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 138bhp की पावर और 220Nm टॉर्क जेनरेट करता है. नेचुरली एसपिरेटेड इंजन 108bhp की पावर और 144Nm टॉर्क को जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और CVT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
MG Astor Price in India
इस फेस्टिवल सीजन में एमजी शोरूम पर Astor डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध है. हालांकि इसकी कीमत 9 लाख 98 हजार रुपये (एक्स शोरूम) है. यह 10 लाख रुपए से कम कीमत में सबसे बेहतर कार है जो की सेफ्टी और फीचर्स के मामले में सबसे आगे है.