आधुनिक होती दुनिया में नए-नए अविष्कार लोगों को अचंभित कर रहे हैं. दुनियाभर में होने वाले नए अविष्कार लोगों का काम आसान कर रहे हैं और लोगों को कई सुविधा भी मिल रही है. हाल ही में ऐसा ही एक आविष्कार साउथ कोरियन कंपनी Samsung ने दुनिया के सामने पेश किया है. सैमसंग की तरफ से यह नया अविष्कार इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी से जुड़ा हुआ है.
बटाटे की सैमसंगने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सबसे खास बैटरी का आविष्कार किया है, जिसे कंपनी ने सॉलिड-स्टेट ऑक्साइड बैटरी (Solid-State Battery) नाम दिया है. यह इलेक्ट्रिक वाहनों में एक नई क्रांति लेकर आने वाली है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की दुनिया भर में बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बड़ी है.
Samsung ने कर दिखाया कमाल! (Solid-State Battery)
दुनिया की मशहूर स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने EV सेगमेंट में एंट्री करते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक खास बैटरी को तैयार किया है, जिसे कंपनी ने हाल ही में आयोजित हुए SNE बैटरी डे 2024 में पेश किया था. इस बैटरी की खास बात यह है कि यह महज 9 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और यह सिंगल चार्ज में करीब 965 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.
जबरदस्त रेंज और लॉन्ग लाइफ बैटरी
कंपनी इस बैटरी को तैयार करते समय सबसे ज्यादा ध्यान ड्राइविंग रंगे और बैटरी की लाइफ पर दिया है. कंपनी दावा करती है कि गई सॉलिड-स्टेट ऑक्साइड बैटरी (Solid-State Battery) सिंगल चार्ज में 965 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी. वहीं कंपनी इलेक्ट्रिक बैटरी के चार्ज होने के समय पर भी सबसे ज्यादा ध्यान दी है. दावा किया गया है कि महज 9 मिनट में यह बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी. सैमसंग कंपनी बैटरी लाइफ को लेकर भी दावा करती है कि बैटरी की लाइफ 20 साल तक होगी.