इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, क्युकी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पर्यावरण के लिए सुरक्षित और चलने में कम खर्चीले होते हैं. इसलिए केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए शुरू की गयी फेम-2 (FAME II) सब्सिडी स्कीम की जगह अब नई सब्सिडी योजना शुरू कर दी है. अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद रहे हैं या भविष्य में खरीदने का प्लान है, तो सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल की नई सब्सिडी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले.

पीएम ई-ड्राइव योजना (PM E-Drive Scheme)

11 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए नई  PM Electric Drive Revolution in Innovative Vehicle Enhancement (PM E-Drive Scheme) को मंजूरी दी गई है. PM E-Drive Scheme को 2 साल के लिए लागु किया गया है, जिसके लिए सरकार 10,900 करोड़ रुपए का बजट तय की है.

फेम (FAME) सब्सिडी की जगह शुरू होगी PM E-Drive Yojana

अप्रैल 2015 में शुरू हुई फेम (FAME) सब्सिडी स्कीम की जगह पर सरकार PM E-Drive Yojana लागू कर रही है. सरकार द्वारा फेम (FAME) सब्सिडी स्कीम को 2 चरणों में 9 सालों तक चलाया गया. दुसरे चरण फेम-2 (FAME II) सब्सिडी स्कीम में 13,21,800 इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को सब्सिडी दी गयी, जिसके लिए सरकार ने कुल 11,500 करोड़ रुपए खर्च किये.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

इन इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिलेगा PM E-Drive Scheme का लाभ

केंद्र सरकार द्वारा फेम-2 (FAME II) सब्सिडी स्कीम की जगह पर शुरू की गई PM E-Drive Yojana के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया, तीन पहिया और इलेक्ट्रिक बसों के खरीदारों को लाभ मिलेगा.

PM E-Drive योजना के तहत आने वाले 2 सालों में 24,80,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया, 3,16,000 तिनपहिया और 14,028 इलेक्ट्रिक बसों के लिए सब्सिडी दी जाएगी.

चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने लिए आवंटित किये 2,000 करोड़ रुपये

ई-ड्राइव योजना के तहत भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का भी विस्तार किया जाएगा, जिसमें इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर्स के लिए 22,100 फास्ट चार्जर, ई-बसों के लिए 1800 फास्ट चार्जर और ई-टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स के लिए 48,400 फास्ट चार्जर स्थापित करने का उद्देश्य रखा गया है. इसके लिए सरकार 2000 करोड रुपए आवंटित किए हैं.

इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों को नहीं मिलेगा PM E-Drive Scheme का लाभ

PM E-Drive Yojana के तहत इलेक्ट्रिक कारों को सब्सिडी से बाहर रखा गया है, इससे भारत में इलेक्ट्रिक कार महंगी होगी. और यह भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स और अन्य इलेक्ट्रिक कार निर्माता कम्पनियों के लिए बड़ा झटका हो सकता है.

Share.

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

Leave A Reply

Join WhatsApp!