भारत के फोर व्हीलर सेगमेंट में टाटा मोटर्स (TATA Moters) का एक तरफा राज है. साथ में ही इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में भी टाटा मोटर्स अपना दबदबा कायम कर रखी है. वर्तमान में टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर पोर्टफोलियो में पांच इलेक्ट्रिक कार मॉडल शामिल है, जो कि भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर मॉडल रखने वाली एकमात्र कंपनी है.
टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती और एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार मॉडल Tata Tiago EV है, जो कि भारतीय बाजार में लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है. टाटा की इस छोटी कंपैक्ट एंट्री लेवल मॉडल टियागो EV को इस दिवाली शानदार ऑफर के साथ सस्ती क़ीमत पर खरीद सकते है.
Tiago EV के फीचर्स
Tata Tiago EV के फीचर्स की बात करें तो इस कार में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार ट्वीटर के साथ चार स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम और ऑटो AC, रेन-सेन्सिंग वाइपर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज कंट्रोल, पावर स्टीयरिंग, हीटर, पावर आउटलेट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, लगेज हुक और नेट, आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम, फ्रंट कंसोल, फ्रंट पावर विंडो, 1 L बॉटल होल्डर, ग्लॉव बॉक्स, डुएल टोन डैशबोर्ड, एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, इकोनामी ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग जैसे फीचर्स है।
बैटरी क्षमता, रेंज स्पेसिफिकेशंस
टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाली Tiago EV को भारतीय बाजार में दो बैट्री पैक वेरिएंट के साथ लांच किया है, जिसमें 19.2kWh और 24kWh लिथियम-आयन बैटरी शामिल है. रेंज की बात कर तो छोटी बैटरी पैक की सिंगल चार्ज में रेंज 250 किलोमीटर की है, वहीं बड़े बैट्री पैक वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज 315 किलोमीटर तक की है. Tiago EV 0 से 60 kmph की स्पीड 5.7 सेकेंड में पकड़ने में सक्षम है।
टाटा मोटर्स द्वारा इस इलेक्ट्रिक कार पर ग्राहकों को बैटरी और मोटर पर 8 साल और 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है. वही इस कार को 15 अंपायर सॉकेट से चार्ज कर सकते हैं. इस कार के चार्जिंग समय की बात करें तो इसे 15A के सॉकेट से चार्ज करने में 6.9 घंटे का समय लगता है। वहीं डीसी फास्ट चार्जर से ये महज 57 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है।
Tata Tiago EV वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन
Tata Tiago EV को चार ट्रिम्स – XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux में पेश किया गया है। कलर ऑप्शन -सिग्नेचर टील ब्लू, डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट, प्रिस्टिन व्हाइट और मिडनाइट प्लम मिलता है।
सिर्फ इतनी कीमत पर खरीद ले
अगर आप भी आने वाले समय में एक इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं, तो आपकी टाटा के भरोसेमंद सर्वश्रेष्ठ और भारतीय बाजार में पॉपुलर टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार पहली पसंद होनी चाहिए. यह सस्ती होने के साथ-साथ आधुनिक फीचर्स से लैस है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹8,00,000 से शुरू होती है.