यह किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर अब उन लोगों के लिए वरदान बन रही है जो रोज़ाना ट्रैफिक और महंगे पेट्रोल व डीजल से परेशान हैं। 90 किमी की जबरदस्त रेंज के साथ, इसे आप अपने स्मार्टफोन की कीमत पर घर ला सकते हैं। यह स्कूटर न सिर्फ पैसे बचाने में मदद करेगा, बल्कि पर्यावरण के प्रति भी आपका योगदान बढ़ाएगा। अगर आप एक किफायती और टिकाऊ विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन सौदा साबित हो सकता है।

90 किमी रेंज वाली ई-स्कूटर

आपको पहले क्लियर कर देना चाहते है की यह स्कूटर ओला की तरफ से पेश किया गया है। इसको मार्केट में OLA S1X के नाम से जाना जाता है। हालांकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कई बैटरी विकल्पो के सात आती है जो सीधे तौर पर रेंज को प्रभावित करती है। लेकिन हम यहा पर बेस वेरिएंट की बात करने वाले है जो सबसे सस्ती है।

इस मॉडल में आपको 2 kWh लिथीअम आयन बैटरी देखने को मिलेगा जो सिंगल चार्ज में 95 km रेंज देती है, ऐसा कंपनी वादा करती है। इसीलिए हमने 90 km रेंज लिखा क्योंकि रेंज हमेशा कम होता है। इसकी चार्जिंग टाइमीन्ग 5 घंटे है।

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

85 kmph टॉप स्पीड

वैसे तो मार्केट कई सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो चुकी है। लेकिन जब बात टॉप स्पीड की आती है तो OLA सबसे ऊपर खड़ी नजर आती है। आपको बता दे इसका टॉप स्पीड वाकई में 85 kmph है क्योंकि लगा हुआ मोटर 6 kW का मैक्समम पावर जनरेट करता है।

इसके साथ – साथ आपको तीन राइडिंग मोड – इको, नॉर्मल एवं स्पोर्ट भी मिलेंगे जो समय और जरूरत के अनुसार स्कूटर को चलाने में काफी योगदान देंगे। मोटर टाइप की बात करे तो वो हब मोटर है।

फीचरो से लैस भी

इस स्कूटर में आवश्यक फीचरो की कोई कमी नहीं है। क्योंकि इसमे डिजिटल इन्स्ट्रमन्ट कॉनसोल दिया गया है। इसके अलावा आपको हैज़र्ड वार्निंग इन्डिकेटर, काल एवं एसएमएस अलर्ट जैसे भी सुविधाये दिए गए है। इतना ही नहीं बल्कि कंपनी ने स्टैन्ड अलार्म, लो बैटरी इन्डिकेटर, 34 लीटर का अन्डरसीट स्टोरेज, मोबाईल फोन कानेक्टिविटी, बैटरी स्टैटस, लाइव चार्जिंग स्टैटस जैसे खूबीओ का बंडोब्स भी किया है।

लाइटीन्ग सेटअप की बात करे तो DRLs, शिफ्ट लाइट, LED – हेडलाइट, टेल लाइट, टर्न सिग्नल देखने को अवश्य मिलेगा।

कीमत मात्र इतनी

कीमत की बात करे तो OLA S1 X के S1 X 2 kWh वेरिएंट की कीमत ₹84,999 से शुरू होती है। इसके अन्य वेरिएंट्स जैसे S1 X 3 kWh की कीमत ₹97,966, S1 X Plus की ₹99,999 और S1 X 4 kWh की कीमत ₹1,10,574 है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम प्राइस हैं। अगर आप अलग-अलग बैटरी और फीचर्स के अनुसार एक बेहतर विकल्प चाहते हैं, तो OLA S1 X आपके बजट और ज़रूरत के अनुसार बढ़िया साबित हो सकता है।

यदि आपके पास बजट की समस्या है, तो निराश न हो क्योंकि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1,816 रुपए की मासिक EMI पर घर भी ला सकते है।

Share.
Leave A Reply

Join WhatsApp!