जिस तरह महंगाई दिन प्रति दिन आसमान छु रही है, ऐसे में पेट्रोल इंजन पर आधारित गाडीओ से चलना अब हर किसी के बस की बात नहीं। इसके साथ – साथ यह गाडीओ पर्यावरण को भी प्रदूषण के रूप में काफी नुकसान पहुचाती है। तो सबसे बेहतर विकल्प भारत समेत पूरे दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन है जो आपके जेब पर और पर्यावरण को भी ज्यादा हानी नहीं पहुंचाती।

किन्ही कारणों से आप भी यदि अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ मूड बना लिया है और बजट भी ज्यादा नहीं तो निराश न हो क्योंकि हमने खास तौर पर आपके लिए भारतीय बाजार में मौजूद एक ऐसी इलेक्ट्रिक की जानकारी को लेकर आए है जो रोजाना के काम – काज करने में बिल्कुल परफेक्ट है। बिना समय गवाये आपको पहले बता दे की इसका नाम Lectrix SX25 Electric Scooter है।

आइए जानते इसके कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

Lectrix SX25 Electric Scooter के फीचर्स

यह वाहन एक डिजिटल स्पीडोमीटर और ट्रिपमीटर के साथ आता है, जो आपको आसानी से दूरी मापने में मदद करता है। इसमें एलईडी ब्रेक और टर्न सिग्नल लाइट्स हैं, जो रात में भी साफ नजर आते हैं। गाड़ी में डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) भी दी गई हैं।

इसके अलावा इसमें फ्रंट स्टोरेज बॉक्स और अंडरसीट स्टोरेज है, जिससे आप कुछ जरूरी सामान रख सकते हैं। सुरक्षा के लिए हज़ार्ड वार्निंग इंडिकेटर भी मौजूद है। वाहन की शुरुआत इलेक्ट्रिक स्टार्ट से होती है, और इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। हालांकि, इसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले, GPS नेविगेशन, कॉल/एसएमएस अलर्ट, या रिवर्स मोड जैसी सुविधाएं नहीं हैं।

मिलता है, डीसन्ट परफॉरमेंस व रेंज

यह वाहन 0.25 kW की अधिकतम पावर के साथ आती है, जो इसकी सीमित रफ्तार और क्षमता को दर्शाता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह स्कूटर 60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इसमें एक लीड-एसिड बैटरी दी गई है, जिसकी क्षमता 1.34 kWh है और इसे 0 से 100% तक चार्ज करने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है, जिससे इसे चलाना आसान हो जाता है। इसमें BLDC मोटर का उपयोग किया गया है, जो कम पावर के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन देती है। बैटरी IP67 रेटिंग के साथ वाटरप्रूफ है और 48V, 3A पोर्टेबल चार्जर के साथ आती है, जो वाहन की कीमत में शामिल है। हालांकि इसमें पोर्टेबल या स्वैपेबल बैटरी की सुविधा नहीं है।

इतना ही नहीं कंपनी ने 3 साल या 30,000 किमी तक की वॉरन्टी दी हुई है।

Lectrix SX25 Electric Scooter की कीमत बजट में

SX25 मॉडल के दो वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। पहला वेरिएंट, SX25 Lead Acid Battery, की औसत एक्स-शोरूम कीमत ₹54,546 है। इसमें लीड-एसिड बैटरी लगी है, जो एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है और इसकी अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटा है।

दूसरा वेरिएंट, SX25 Lithium Ion Battery, लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है, जिसकी औसत एक्स-शोरूम कीमत ₹71,810 है। इसकी राइडिंग रेंज और टॉप स्पीड भी 60 किमी और 25 किमी प्रति घंटा है।

Share.
Leave A Reply

Join WhatsApp!