Electric Scooter VS Petrol Scooter : वर्तमान समय में भारतीय मार्केट में एक से बढकर एक स्कूटर उपलब्ध हैं, जिसमे पेट्रोल स्कूटर और इलेक्ट्रिक स्कूटर दोनों शामिल हैं. अब लोगों को इन दोनों वाहनों में से किसी एक को चुनने में काफी परेशानी होती हैं, संकोच यह होता हैं की क्या Electric Scooter हमारे लिए बेहतर हैं या Petrol Scooter. आज हम आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए एक बेहतर उपाय लेकर आये हैं, जिसकी सहायता से आपके सभी सवालों के जवाब यहाँ मिल जाएंगे.

Petrol Scooter का महीने का बजट कितना पड़ेगा?

भारत में दिनों-दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं, लोग अपने रोजमरा के कामों में करीब 30 से 40 KM की दुरी तय करते हैं, तो इस मुताबिक महीने की लगभग 1,000 KM तक की दुरी तय होती हैं. अगर यह दुरी प्रतिदिन पेट्रोल स्कूटर से तय करते हैं, लगभग 15 से २० लीटर तक के पेट्रोल की आवश्यकता पडती हैं. अब इस पुरे पेट्रोल खर्च की कीमतों का अनुमान लगाये तो यह करीब २,000 रुपयें के आस पास पड़ता हैं, जो की एक एक महंगी डील शाबित होती हैं.

क्या Electric Scooter खरीदना होगा बेहतर?

अब हम पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो मार्केट में कम रेंज से लेकर हाई रेंज तक के कई इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं, जिसमे एक बार फुल बैटरी सिंगल चार्ज में कम से कम 80- 90KM की रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर आसानी से मिल जाते हैं, अब बात करें इसके एक बार चार्ज के खर्च की तो करीब 15-२० तक का खर्च पड़ता हैं, और पुरे महीने का खर्च लगभग 500 रुपयें तक पड़ता हैं, जो की काफी सस्ती डील है. इसका मतलब यह हैं की आप Electric Scooter खरीदतें हैं, तो प्रति महीने पैसों की अच्छी खासी बचत कर सकते हैं, साथ ही साथ इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

पर्यावरण संरक्षण में भी देगा साथ

electric vehicle खरीदकर देश को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता हैं, और साथ ही हर महीने पैसों की और इंधन की अच्छी खासी बचत कर सकते हैं. इलेक्ट्रिक वाहन से कम खर्च में अच्छी खासी रेंज का मजा ले सकते हैं.

Share.

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

Leave A Reply

Join WhatsApp!