वर्ष 2019 में दिल्ली और पुणे में स्थापित iVOOMi भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने iVOOMi S1 Lite Electric Scooter को नए निखार के साथ घरेलू बाजार में उतारा है। कंपनी का फोकस किफायती इलेक्ट्रिक वाहनों को डिजाइन और उत्पादन करना है, ताकि गरीब व मिडल वर्ग लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके जिससे कम आय होने के बावजूद अपने कठिन काम को आसानी से कर सके। तो आइए पहले जानते है, कंपनी द्वारा तय की गई कीमत।

iVOOMi S1 Lite Electric Scooter Price

आईवूमी एस 1 लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस फीचर्स व रेंज के मुकाबले काफी सस्ती है। कीमत जानकर आप हैरान होने वाले है, क्योंकि इतने सस्ते कीमत पर घरेलू बाजार मे कोई ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद नहीं जो 180 Km रेंज दे सके। समय न व्यर्थ किए आपको बताना चाहेंगे की कंपनी ने इसकी कीमत 84,999 रुपए रखी है।

यह स्कूटर मार्केट में अन्य कंपनीयो के लिए भूचाल जैसा होने वाला है वही पर भारतीय ग्राहकों की बल्ले – बल्ले होने वाली है। शायद ही इतने सस्ते कीमत पर दमदार सेटअप देखने को मिले!

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

180 की रेंज के पीछे का राज

इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक साइकिल, इलेक्ट्रिक बस या कोई भी अन्य इलेक्ट्रिक वाहन हो उसका लॉंग रेंज ही सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु होता है। क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के पीछे 90 फीसदी दो कारण होते है, पहला पैसों की बचत दूसरा पर्यावरण अनुकूल।

अब रेंज की बात करे तो कंपनी ने आईवूमी एस 1 लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर (iVOOMi S1 Lite Electric Scooter) को 60V 52 Ah लिथीअम आयन बैटरी से लैस किया है, जिससे यह फूल चार्ज में बिना थके-रुके 180 Km तक चलती है, ऐसा कंपनी ने क्लेम किया है।

रियल रेंज तो लोग जब सड़कों पर दौड़ना शुरू करेंगे तभी पता चलेगा। रियल रेंज को सामने निकल कर आने में बहुत दिन नहीं लगने वाले क्योंकि बुकिंग ओपन हो चुकी है। और हा बैटरी पर वाकई में कंपनी ने 3 साल की वॉरन्टी देने का वादा किया हुआ है।

परफॉरमेंस व फीचर्स

पहले परफॉरमेंस की बात कर लेते है, इस स्कूटर में 1.2 kw की पावर जनरेट करने वाली मोटर लगी हुई है जो 10.1 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। यह मोटर स्कूटर को 53 kmph तक की टॉप स्पीड प्रदान करने में सक्षम है।

iVOOMi S1 Lite Electric Scooter में मौजूद फीचर्स की बात करे तो LED डिस्प्ले (4,999 रुपए और देने पर इसको DTE इन्डिकेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, SMS/Call अलर्ट्स जैसे खूबीओ से अपग्रेड किया जा सकता है।), USB चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स के साथ पहले उपलब्ध मॉडलों के सभी आवश्यक खूबिया देखने को मिलेंगे।

Share.
Leave A Reply

Join WhatsApp!