ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

OLA के साथ TVS-Bajaj के छक्‍के छुड़ाने Honda ने लॉन्च किया अपना पहला धांसू इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, स्टाइलिश लुक, 102 KM रेंज, स्‍वेपेबल बैटरी और क्या चाहिए

Updated On:
Follow Us
Honda 'Activa e

लंबे इंतजार के बाद HONDA का मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर आज लॉन्च हो गया है, जिसे कम्पनी ने Honda ‘Activa e’ और ‘QC1’ नाम दिया है. भारतीय बाजार में कंपनी के यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. Honda Activa e लॉन्च के साथ ही भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एक बड़ा बदलाव ला सकता है. चलिए जानते हैं होंडा के नए एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या-क्या खूबियां है.

Activa e में मिलेगी डु्अल स्वैपेबल बैटरी

Honda ‘Activa e’ में स्वैपेबल डु्अल बैटरी सेटअप दिया गया है, जो की 1.5kWh की होगी. जो की एक बार फुल चार्ज होने में 102 किलोमीटर की रेंज देगी. इसके अलावा इसमे 6kW फिक्स मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गयी है, जो 22Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. Activa e की टॉप स्पीड 80Km/h होगी. कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर दावा करती है कि यह 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मात्रा 7.3 सेकंड में पकड़ सकती है.

Honda Activa e QC1 1068x610 1
OLA के साथ TVS-Bajaj के छक्‍के छुड़ाने Honda ने लॉन्च किया अपना पहला धांसू इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, स्टाइलिश लुक, 102 KM रेंज, स्‍वेपेबल बैटरी और क्या चाहिए

मिलेंगे यह फीचर्स 

होंडा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa e के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें 7-इंच की TFT स्क्रीन दी गई है, जिसे होंडा रोडसिंक डुओ स्मार्टफोन एप्लिकेशन की मदद से कनेक्ट करके कई फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा नेविगेशन, स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट सेफ, यूएसबी पोर्ट, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.

होंडा एक्टिवा ई में सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन मिलेंगे. वही ब्रेकिंग सिस्टम की बात कर तो फ्रंट में डिस्क ब्रेक एवं पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक कॉन्बिनेशन दिया गया है.

कीमत और डिलीवरी डेट

कम्पनी ने अभी तक Honda ‘Activa e’ की कीमतों की घोषणा नहीं की है. 1 जनवरी 2024 को कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों से पर्दा उठाएगी और इसी तारीख से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग भी शुरू की जाएगी. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू की जाएगी.

About Author

Lokesh Jalandhara

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!