ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

सिर्फ ₹15,000 देकर घर ले आयें यह सस्ता River Indie Electric Scooter, 120 Km रेंज और 43 L अंडरसीट स्टोरेज

Published On:
Follow Us
River Indie Electric Scooter

River Indie Electric Scooter: आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं उस इलेक्ट्रिक स्कूटरों का हाथी कहना उचित होगा. क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन को देखकर लगता है की यह काफी लंबा, चौड़ा और अधिक शक्तिशाली है. इसीलिए इसे रफ एंड टफ इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर भी जाना जाता है. हम यहाँ River EV कम्पनी द्वारा लॉन्च किए गए शक्तिशाली इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie के बारे में बता रहे है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसमें सामान रखने के लिए सबसे ज्यादा स्पेस मिलता है. River Indie Electric Scooter में 43 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज और 12-लीटर लॉकेबल ग्लव बॉक्स स्टोरेज मिलता है।

River Indie Electric Scooter में मिलने वाले फीचर्स

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पुश बटन स्टार्ट, फास्ट चार्जिंग सुविधा, 6 इंच डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, पैसेंजर फुट्रेस्ट, तीन राइडिंग मोड्स- इको, राइड और रश,  14-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स, आराम से बैठने के लिए लंबी और चौड़ी सीट, एलइडी टेललाइट, 43 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, डिजिटल स्पीडोमीटर और बूट स्पेस जैसी सुविधाएं इसमें मिल जाएंगे।

बैटरी पैक और मोटर

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 kWh बैटरी पैक के साथ आता है. जोकि  iP65 वाटरप्रूफ रेटेड है. इसके साथ 6.7 kW की एक पावरफुल मिड ड्राइव PMSM वेलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गयी है.

River Indie रेंज और टॉप स्पीड

कंपनी दावा करती है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 120 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्राप्त की जा सकती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. वही यह स्कूटर 3.9 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जिंग समय की बात करें तो यह है 5 घंटे में 80% तक बैटरी को चार्ज कर सकता है.

River Indie सस्पेंशन और ब्रेक

कंपनी ने यात्री की सुरक्षा की दृष्टि से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कांबी ब्रेकिंग सिस्टम दिया है. वहीं इसमें फ्रंट और पीछे के टायरों में डिस्क ब्रेक दिया है. इसमें आगे में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक डैंपर्स सस्पेंशन, जबकि पीछे वाली साइड पर कॉइल स्प्रिंग ट्विन हाइड्रोलिक डैंपर्स सस्पेंशन दिया गया है.

River Indie का फाइनेंस प्लान और कीमत

River Indie Electric Scooter की एक्स शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपए है। लेकिन इस समय अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते हैं तो आपको यह स्कूटर मात्र 15000 रुपए डाउन पेमेंट पर मिल जाएगा। इसके बाद आपको हर महीने 4256 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।

यह भी पढ़े:-



About Author

Lokesh Jalandhara

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!