Nano से भी सस्ती कार देश मे हुई लॉन्च! देती है 43km की माइलेज, जानिए कीमत और फीचर्स

देश में लाखों लोगों का सपना है कि उनके पास अपनी खुद की फोर-व्हीलर हो। लेकिन ऊंची कीमतों के कारण कई लोग इस सपने से वंचित रह जाते हैं। महंगी बाइक के मुकाबले एक सस्ती कार न केवल अधिक सुरक्षित होती है, बल्कि अधिक आरामदायक भी होती है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हमारे देश में Tata Nano को लॉन्च किया गया था। यह सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सबसे सस्ती कार मानी गई थी।

हालांकि, कुछ कारणों से Tata Nano बाजार में ज्यादा सफल नहीं हो पाई। अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बजाज ने Bajaj Qute कार लॉन्च की है, जो कम कीमत में उपलब्ध है।

Bajaj Qute (RE60) की कीमत

हर राज्य और शहर की कीमते एक दूसरे से अलग होती है, जैसा की आप भी जानते होंगे। हम दिल्ली की कीमतों पर बात करेंगे तो हो सकता है की, आपको शहर में कम या ज्यादा देखने को मिले। Bajaj Qute कार का एक्स-शोरूम कीमत अभी फलिहाल 3.61 लाख रुपए है और ऑन रोड लगभग 3.96 लाख रुपए तक जाती है।

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

43 किमी की माइलेज

हर कार वाकई में 43 किमी की शानदार माइलेज देती है। क्योंकि यह न पेट्रोल न डीजल बल्कि CNG से चलती है। यानि 43 किमी प्रति किलोग्राम। CNG टैंक के क्षमता की बात की जाए तो इसमे आप एक बार में 35Kg CNG भरवा सकते है।

परफॉरमेंस भी डीसंट

जिस तरह माइलेज काफी शानदार है, उसी तरह परफॉरमेंस भी। चूंकि कंपनी बजाज ने 216 cc का इंजन लगाया है। यह इंजन 10.83 bhp की पावर और 16.1 Nm का टॉर्क पैदा करता है, जिससे यह 70 kmph की टॉप स्पीड से चलती है। यह आम कारों की तरह है, तो इसमें भी आपको 5 स्पीड मैनुअल गेयर बॉक्स देखने को मिलेगा।

ये रही उन्नत फीचर्स

फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने वैनिटी मिरर, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, ऐक्सेसरी पावर आउट्लेट, फ्रन्ट USB चार्जर, लाने चेंज इन्डिकेटर जैसे कम्फर्ट फीचर्स तो दिए है है, इसके अलावा इन्टीरीअर में टैकोमीटर, ग्लव बॉक्स, अजस्टबल हेड्लैम्प देखने को मिलेंगे।

इक्स्टीरीअर और सुरक्षा के लिहाज से देखा जाए तो रुफ कैरियर, अलॉइ व्हील्स, 12-इंच के टायर, 1 एयर बैग भी है। हालांकि इसमे ADAS फीचर्स तो नहीं है, लेकिन रेडियो, औडियो सिस्टम रेमोट कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्रन्ट और रीर स्पीकर मौजूद है।

Leave a Comment

Join WhatsApp!