TVS मोटर कंपनी द्वारा साल 2013 में लॉन्च किए गए टीवीएस जूपिटर स्कूटर भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में से एक रहा है। जोकि होंडा के पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा को कड़ी टक्कर दे रहा है. लेकिन कंपनी ने अब 10 साल बाद Jupiter स्कूटर में बड़ा बदलाव किया है. टीवीएस कंपनी ने अपने सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर जुपिटर का न्यू जेनरेशन Jupiter स्कूटर लांच कर दिया है. कंपनी ने नई जनरेशन वाले जुपिटर में नया डिजाइन, ज्यादा फीचर्स और नया इंजन दिया है.

All New TVS Jupiter 110

TVS Moters ने भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर Honda Activa की बादशाहत खत्म करने के लिए अपने सबसे लोकप्रिय Jupiter स्कूटर का नई जनरेशन TVS Jupiter 110 लॉन्च कर दिया है, जो कि सस्ते होने के साथ-साथ आकर्षक डिजाइन, ज्यादा फीचर्स और नए इंजन के साथ आता है. कंपनी ने इसे 4 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. चलिए जानते All New TVS Jupiter 110 के बारे में-

New TVS Jupiter 110 : वेरिएंट 

  1. वैरिएंट ड्रम
  2. ड्रम एलॉय
  3. ड्रम SXC
  4. डिस्क SXC

नया डिजाइन

कंपनी ने नए जुपिटर में डिजाइन के मामले में पुराने जुपिटर के मुकाबले काफी बदलाव किया है. सामने फ्रंट एप्रन पर और पीछे की तरफ दी हुई इंफिनिटी लाइटिंग बार नई टीवीएस जूपिटर स्कूटर को आकर्षित बनती है.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !
New TVS Jupiter Top highlights 1724411343635 1724411352484

इंजन पावर

नई टीवीएस जूपिटर स्कूटर में इंजन पावर की बात की जाए तो इसमें 113.3 सीसी का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक इंजन मिलता है, जो 5.9 kW की मैक्सिमम पावर और 9.8 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह नया इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

फीचर्स

नए 2024 TVS Jupiter के फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल-LED लाइटिंग, फॉलो मी होम हेडलैंप, ऑटो टर्न इंडिकेटर रीसेट, इमरजेंसी ब्रेक वार्निंग, हैजर्ड लैंप, कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और टैक्स्ट अलर्ट, फाइंड माई व्हीकल और वॉयस असिस्ट, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, अंडर-सीट स्टोरेज ( जिसमें दो हेलमेट रखने की जगह है), एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, USB चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

New TVS Jupiter 110: कीमत

कंपनी ने नई टीवीएस जूपिटर स्कूटर को कुल 4 वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 73,700 रुपए से शुरू होती है. यह 7 आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ आता है.

Share.

हमारा मकसद है आप सब लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, और देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में सबसे पहले सचेत करना,

Leave A Reply

Join WhatsApp!