जब बात इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की आती है, तो सबसे पहले ओला, एथर, और बजाज जैसी बड़ी कंपनियों का नाम ही सामने आता है। हालांकि, इन कंपनियों के स्कूटर्स की कीमतें काफी अधिक होती हैं, जो हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठतीं। जबकि ये दिग्गज कंपनियां महंगे स्कूटर्स पेश कर रही हैं, वहीं एक स्वदेशी कंपनी ने केवल 42,999 रुपये में शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।
इस स्कूटर की खासियत यह है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है, ऐसा कई लोग दावा कर रहे है।
Omaha Drake Electric Scooter कीमत
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिससे यह इलेक्ट्रिक विभिन्न कीमतों पर देखने को मिल जाएगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑनलाइन स्टोर इंडियामार्ट से आसानी से घर बैठे बिल्कुल 42,999 रुपए की कीमत पर ऑर्डर की जा सकती है। तो आप जितना निवेश करंगे आपको उतना ही अधिक और बेहतर फीचर्स व परफॉरमेंस देखने को मिलेगा।
ये रहे मौजूदा फीचर्स
आजकल हैन्डल लॉक होने के बावजूद भी टू व्हीलर बड़े आसानी से चोरी हो जा रही है। लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ऐसा नहीं होगा क्योंकि कंपनी ने एंटी थेफ्ट अलारम दिया हुआ है। इसके अलावा सेंट्रल लॉकीन्ग, पार्किंग स्विच, फोन चार्ज करने के लिए USB चार्जर और सहजता से बैक करने के लिए रीवर्स गेयर भी।
डिजिटल फीचर्स की बात करे तो इसे कलर डिजिटल सपीड़ोमीटर देखने को मिलेगा और बेहतरीन विज़बिलिटी के लिए LED हेडलाइट।
परफॉरमेंस और 150 Km रेंज
कंपनी ने इसमें ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए लीड ऐसिड बैटरी और लिथीअम आयन बैटरी दोनों विकल्प दिया हुआ है। इसमे आपको बेहतरीन परफॉरमेंस के BLDC मोटर देखने को मिलेगा। 150 Km लॉंग रेंज के लिए आपको इसे लगभग 6-8 तक चार्ज करना पड़ेगा।