भारत के सभी नागरिकों के पास अपना एक आधार कार्ड है और यह आधार कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसीलिए आधार कार्ड को हमेशा सुरक्षित रखना और दी गई जानकारी को अन्य लोगों से शेयर करने से हमेशा बचना चाहिए. आपने देखा होगा कि OYO रूम या होटल में जाने से पहले विजिटर से उनका आधार कार्ड मांगा जाता है. और वह अपनी आइडेंटिटी प्रूफ के लिए अपना ओरिजिनल आधार कार्ड जमा कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना सही नहीं है. क्योंकि आधार कार्ड में दी गई हमारी सभी जानकारियां अहम होती है. इन जानकारी की मदद से कोई भी आपके नाम पर गलत काम किया जा सकता है.
uidai ने आधार कार्ड से हो रहे फ्रॉड और धोखाधड़ी से बचने के लिए ओरिजिनल आधार कार्ड की जगह मास्कड आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) जारी करती है. जिन्हें आप किसी भी ओयो रूम या होटल में रहने से पहले आईडी प्रूफ के तहत दिखा सकते हैं.
Masked Aadhaar Card
आधार कार्ड को संचालित करने वाली संस्थान uidai द्वारा “Masked Aadhaar Card” जारी किया जाता है, जिस आधार कार्ड से होने वाली और धोखाधड़ी से बचाया जा सके. आधार कार्ड की तरह ही मास्कड आधार कार्ड होता है, लेकिन मास्कड आधार कार्ड में आधार कार्ड की कुछ जरूरी जानकारियां छिपी हुई होती है. जैसे की आधार कार्ड में आधार नंबर के पहले 8 नंबर्स छिपे होते हैं, यानी लास्ट के सिर्फ 4 डिजिट शो होते हैं। जिससे आपका आधार नंबर से कोई भी गलत काम नहीं कर पाएगा.
How To Download Masked Aadhaar Card
सभी आधार कार्ड धारकों के पास Masked Aadhaar Card होना जरूरी है. अगर आपके पास भी मास्कड आधार कार्ड नहीं है औरआप अपने मोबाइल में मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यूआइडीएआइ की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आसानी से मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए स्टेप प्रक्रिया बताइ है ताकि आप आसानी से मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड कर पाए-
- Masked Aadhaar Card Download करने के सबसे पहले Uidai की ऑफिशियल पोर्टल (https://uidai.gov.in/) पर जाएं।
- अब ‘My Aadhaar’ सेक्शन में Download Aadhaar पर क्लिक करे,
- अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर Send OTP पर क्लिक करें,
- ओटीपी दर्ज करने से पहले आपसे पूछा जाएगा कि do you want a must Aadhar, आपको इस ऑप्शन पर टिक कर देना है,
- अब आपका आधार कार्ड में जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई करें,
- अब आपका मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
यह भी पढ़े:
- Ration Card Me Naam kaise jode: राशन कार्ड में नए सदस्यों का नाम ऑनलाइन जोड़े, जानिए प्रक्रिया
- Latest Scam News: मात्र एक गलती फिर सारा अकाउंट खाली! इन संदिग्ध नंबरों से आने वाली कॉल्स से बचें
- हेलमेट पहनने के बावजूद भी अब कट रहा चालान! जान लीजिए क्यों? वरना बहुत पछताएंगे….