गरीबों के बजट में Amazon पर लिस्ट हुआ फूल चार्ज में 170 Km दौड़ने वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

वैसे तो कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मौजूद है। अब इलेक्ट्रिक स्कूटरो में पहले से काफी सुधार स्पीड व रेंज को लेकर किए जा चुके है। इन स्कूटरो की कीमत भी काफी ज्यादा है, जिससे आम आदमी व गरीब लोग पैसे न होने से खरीद नहीं पाते। लेकिन पूरे देश में अभी फेस्टिव सीजन चल रहा है यानि त्योहारों का दिन। ऐसे में एक से बढ़ कर एक कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और अन्य वाहनों पर भारी छूट दे रही है।

इसी बीच घरेलू बाजार में मौजूद आईवूमी ब्रांड ने भी अपने स्कूटरो पर डिस्काउंट का आगाज़ किया है। फिर बिना समय व्यर्थ किए आइए जानते है, इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

iVoomi Electric Scooter

iVoomi Energy द्वरा निर्मित इलेक्ट्रिक स्कूटर iVoomi JeetX ZE को अमेजन अनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया कर दिया गया है। हालांकि यह इलेक्ट्रिक कंपनी के डीलर से भी खरीदी जा सकती है। परंतु आनलाइन खरीदने के कई सारे फायदे है, जैसे – कैशबैक, बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और आने वाले सेल। वैसे तो इसके कीमतों में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किए गए है।

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

परंतु उम्मीद है की, जल्द ही इसकी कीमतों में गिरावट या कोई बड़ा ऑफर ग्राहकों को दिया जाएगा। जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले लोगों की हजारों रुपए बचेंगे है। तो आइए जानते है इनके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के बारे मे।

iVoomi JeetX ZE आवश्यक खूबीओ से भरपूर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। कॉल और एसएमएस अलर्ट की भी सुविधा दी गई है, जिससे आप अपने फ़ोन से जुड़े रह सकते हैं। इसके साथ ही, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट भी दिए गए हैं।

अतिरिक्त फीचर्स में 1.6 किलोवाट की रेटेड पावर, इको, सिटी और स्पोर्ट्स जैसे राइडिंग मोड्स है। चार्जर आउटपुट 7 एम्पियर का है। सुरक्षा और सुविधा के लिए इसमें चार्जिंग पॉइंट, मोबाइल एप्लिकेशन सपोर्ट, और 12° की ग्रेडेबिलिटी दी गई है। डिस्प्ले 4.5 इंच की LED स्क्रीन है, जो राइडिंग अनुभव को और भी बेहतर बनाती है।

बिना थके-रुके ऐसे दौड़ती है, 170 Km

इस इलेक्ट्रिक वाहन की दावा की गई रेंज 170 किलोमीटर प्रति चार्ज है, यानी एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह वाहन इतनी दूरी तय कर सकती है। इसे आप घर पर भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। 0% से 80% तक चार्ज होने में लगभग 3 घंटे 30 मिनट लगते हैं, जबकि 0% से 100% तक पूरी तरह चार्ज होने में 5 घंटे 45 मिनट का समय लगता है।

170 Km प्रति चार्ज के पीछे का राज 3 Kwh लिथीअम आयान बैटरी है, जिसपर कंपनी ने 5 साल या 50,000 Km का वॉरन्टी भी दे रखा है।

उचित कीमत फीचर्स के मुकाबले

कीमत की बात करे तो iVOOMi JeetX ZE – 3 kWh की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत ₹1.05 लाख है। हालांकि यह स्कूटर और भी वेरिएंट्स में मौजूद है, जिनकी कीमते 84,999 रुपए से 99,999 रुपए है।

Leave a Comment

Join WhatsApp!