अगर आपके घर में भी 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग है, तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार ने हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में 70 साल के बुजुर्ग नागरिकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. जिसके तहत ₹5,00,000 तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लाभ देने के लिए आयुष्मान भारत योजना में बड़ा बदलाव किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया है. सरकार ने अब आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है, जिसका लाभ 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को मिलेगा.
Ayushman Bharat Yojana पर लिया गया बड़ा फैसला
11 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा बड़ा फैसला लिया गया है. इसके बारे में रेल, सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया है की आयुष्मान भारत योजना में अब 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को लाभ दिया जाएगा, जिसके तहत वरिष्ठ बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत ₹5,00,000 रूपए तक सालाना मुफ्त एवं कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का नया पंजीकरण शुरू किया जाएगा और उनके लिए एक विशेष कार्ड जारी किया जाएगा.
6 करोड़ वरिष्ठ बुजुर्गों को दिया जाएगा लाभ
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आयुष्मान भारत योजना के विस्तार से लगभग 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक निशुल्क इलाज करा पाएंगे. इसमें सरकार को 3437 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा. अगर आप पहले से ही आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत है तो आपको सालाना ₹10 लाख का निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी.
परिवार के सभी सदस्य उठा पाएंगे योजना का लाभ
Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana के तहत परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनता है. परिवार के सभी सदस्य आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं और सालाना ₹500000 तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं.