TVS का धमाका..! OLA को टक्कर देने मार्केट में ले आया 140KM रेंज वाला धाकड़ Electric Scooter

देश की लोकप्रिय कम्पनी TVS ने हालही में अपना नया दमदार Electric Scooter भारतीय मार्केट में पेश किया हैं, जिसकी बुकिंग २४ अगस्त से शुरू कर दी गई हैं. कम्पनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहतरीन लुक और दमदार फीचर्स के साथ पेश किया हैं. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शहरी क्षेत्र के लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया हैं.

कम्पनी ने अपने इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को TVS X Electric Scooter नाम दिया हैं, जो की XLETON प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी आकर्षक लुक के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया गया हैं, जिसके कारण यह लोगों को काफी पसंद भी आ रहा हैं. आईए आगे की जानकारी विस्तार पूर्वक देखे.

TVS X Electric Scooter रेंज, बैटरी पैक?

कम्पनी का दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 140KM की दुरी आसानी से तय कर सकता हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ४.44 kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया हैं. कम्पनी का दावा हैं की इस स्कूटर की बैटरी को करीब ३ घंटे 40 मिनट के अंतराल में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता हैं. यह पढ़े:-देश का सबसे सस्ता Electric Scooter, मात्र 31,880 रुपयें में उठाए 60KM की दमदार रेंज का आनन्द

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

TVS X Electric Scooter टॉप-स्पीड, चार्जर?

अब बात करें TVS X Electric Scooter की टॉप-स्पीड की तो 40KM/h हैं. कम्पनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो चार्जर विकल्प के साथ पेश किया हैं, पहला पोर्टेबल और दूसरा रेपिड चार्जर हैं, जिसमे ९५०W ऑफ-बोर्ड चार्जर और 3000W वॉल चार्जर की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं. यह पढ़े:-मात्र ₹3 में मिलेगी 100KM की ड्राइविंग रेंज, घर ले आए सिर्फ ₹5000 में, इससे सस्ता क्या होगा

TVS X Electric Scooter फीचर्स और कीमत?

कम्पनी द्वारा इस Electric Scooter में दिए जाने वाले कुछ फीचर्स इस प्रकार है, जिनमे कॉल और मैसेज अलर्ट, ऑन बोर्ड गेम्स, वेब ब्राउजर, लाइव लोकेशन शेयर सिस्टम, स्मार्ट एक्सोनेक्ट प्लेटफ़ॉर्म आदि जेसे फीचर्स शामिल हैं. अब बात करें TVS X Electric Scooter की कीमत की तो कम्पनी ने इसकी एक्स-शोरुम कीमत २.50 लाख रुपयें निर्धारित की हैं, जो की बेंगलुरु के लिए हैं, इसकी डिलीवरी नवम्बर माह से शुरू कर दी जाएगी.

Leave a Comment

Join WhatsApp!