भारत सरकार द्वारा कुछ समय पहले सभी इलेक्ट्रिक कंपनियों की सब्सिडी को पहले से घटा कर आधी कर दी गयी थी, जिसके कारण इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हो गयी, या यह कहें की इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी महंगे हो गए. इसी को मध्यनजर रखते हुए सिंपल एनर्जी कम्पनी ने कम कीमत में २ दमदार Electric Scooter भारतीय मार्केट में पेश करने का फेसला लिया हैं. कम्पनी अपने इन दोनों स्कूटरों में कम कीमत के साथ दमदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स प्रोवाइड कराएगी.
आखिर कब तक पेश होंगे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर?
कम्पनी के “CEO सुहास राजकुमार” के अनुसार यह Electric Scooter देश का पहला सबसे हाई रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. कम्पनी की माने तो इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोजमरा के कामों के लिए बनाया गया हैं, जिसमे काफी स्पेस देखने को मिलता हैं. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर HERO, OLA, ATHER, BAJAJ जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को देगा भारी टक्कर, साथ ही साथ इनके दाम मार्केट मोजुदा इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी कम होने वाला हैं. यह पढ़े:👉HONDA ने Electric Scooter में बार-बार चार्जिंग करने की टेंशन को कर दी खत्म, नई टेक्नोलॉजी के साथ आएगा HONDA का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
सिंपल एनर्जी बहुत जल्द करेगी बड़ा धमाका?
मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो कम्पनी के CEO सुहास राजकुमार का कहना हैं की आने वाले तिन सालों में कम्पनी एक दमदार इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कार भारतीय मार्केट में पेश करने का भी प्लान बना रही हैं. सिंपल एनर्जी कम्पनी द्वारा पेश किये गये इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं, इसके अलावा सितम्बर माह में आने वाले इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों का इन्तजार काफी जोरों-शोरों से किया जा रहा हैं. यह पढ़े:👉भारत का सबसे मजबूत Electric Scooter देता है सभी E-Scooter को कड़ी टक्कर, बेहतरीन रेंज और कम कीमत में मिलेगा यह Electric Scooter
सब्सिडी कटोती के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बढ़े दाम?
सरकार द्वारा सब्सिडी में कटोती के बाद सभी इलेक्ट्रिक कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दाम बढ़ा दिए हैं, जिसका असर ग्राहकों में देखने को मिल रहा हैं. इसमें से देश की लोकप्रिय कम्पनी ओला ने अपने Ola S1 Electric Scooter के दाम ₹1,14,999 से बढ़ा कर करीब ₹1,२९,999 कर दिए हैं, जिससे ग्राहकों को बड़ा झटका लगा हैं. इसके साथ Ola S1 Pro Electric Scooter की कीमत ₹1,२४,999 से बढ़ा कर ₹1,३९,999 कर दी गयी हैं और Ola S1 Air की कीमत ₹84,999 से बढ़ा कर ₹99,999 कर दी हैं. यह पढ़े:👉अब घर ले आए ₹25,000 रुपयें की भारी छुट में 150KM रेंज वाला धाकड़ Electric Scooter, जानिए