5 Best Electric Scooter : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट का विस्तार इस कदर हो गया है कि ग्राहकों के पास बजट से लेकर हाई परफार्मेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के विकल्प है. इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है. इसीलिए अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं और आप भी दुविधा में है कि आपको कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहिए. आपके बजट के अनुसार कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेहतर होगा. तो आज के इस लेख में हम भारत में उपलब्ध सबसे सस्ते एवं सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं…
Bajaj Chetak (बजाज चेतक)
पिछले कुछ महीनो से बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में रफ्तार देखी गई है. इसका मतलब यह है कि भारत में लोगों द्वारा बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने शुरुआत से अब तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहतर बनाने के लिए कई वेरिएंट लॉन्च किए हैं. वर्तमान में बजाज कंपनी के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में उपलब्ध बजाज चेतक का सबसे सस्ता वेरिएंट 123 किलोमीटर रेंज और 63 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आता है. जिसमें 2.88 किलोवाट की बैटरी जोड़ी गई है. यह 95 998 रुपए एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
TVS iQube (टीवीएस आइक्यूब)
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में TVS iQube (टीवीएस आइक्यूब) दूसरे स्थान पर है. टीवीएस आइक्यूब का सबसे सस्ता वेरिएंट 89 999* एक्स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसमें 2.2 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो की सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर की रेंज देता है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा की है. इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर तो इसमें 12.7 सेंटीमीटर टीएफटी डिस्पले, एलईडी हेडलाइट,आईपी 67 रेटेड बैटरी एवं मोटर. 4.4 किलोवाट पिक पावर वाली बीएलडीसी हब माउंटेड मोटर, ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक, रिवर्स पार्किंग असिस्टेंट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.
Vida V2
हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड Vida ने हाल ही में अपनी Vida V2 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट शामिल किए हैं. इस सीरीज में VIDA V2 Lite सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट है, जोकि 2.2 kWh क्षमता वाली रिमूवेबल बैट्री पैक के साथ आता है. यह एक पर फुल चार्ज होने में 94 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 69 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें 7 इंच की डिजिटल टीएफटी टच स्क्रीन मिलती है. इसे ₹96,000 रुपए एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है.
OLA Gig
ओला इलेक्ट्रिक द्वारा भी हाल ही में अपने 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है, जिनमे सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 39,999 रूपए है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली बैटरी और रेंज की बात करें तो यह 1.5 kWh बैटरी क्षमता के साथ आएगा, जो की सिंगल चार्ज में 112 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा. वहीं इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें 250 वोट की इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है. खास बात यह है कि ओला का यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की रिमूवेबल बैटरी के साथ आएगा. कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अगले साल मई जून महीने में शुरू की जाएगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 499 में आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडवांस बुकिंग की जा सकती है.