Maruti Suzuki लेकर आ रही है सबसे सस्ती छोटी ई-कार, MG कॉमेट और Tata Tiago की बिगड़ सकती है हालत, जानिए

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) का आयोजन होने वाला है. इसमें कई बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने नई-नई गाड़ियों की झलक दिखाने वाली है. मीडिया में खबरें यह भी है कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी “मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)” अपनी नई इलेक्ट्रिक कार की झलक दिखा सकता है. मारुति सुजुकी की यह इलेक्ट्रिक कार साइज में छोटी होने के साथ-साथ भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी हो सकती है.

बता दे की मारुति सुजुकी ने अभी तक इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री नहीं की है. लेकिन कुछ दिनों पहले मारुति सुजुकी कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV” e Vitara” को पेश किया था, जो कि जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी. लेकिन अब खबरें यह भी है कि मारुति सुजुकी 2025 ऑटो एक्सपो में अपनी नई Hustler EV को भी पेश कर सकती है. चली यहां हम आपको Maruti Suzuki Hustler EV से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं…

Hustler EV

आपकी जानकारी के लिए बता दे की मारुति सुजुकी ने 2023 में घोषणा की थी कि वह 2030 तक भारतीय बाजार में 6 न्ई इलेक्ट्रिक कर लॉन्च करेगी, जिन की कंपनी ने झलक भी दिखाई थी. इन 6 इलेक्ट्रिक गाड़ियों में Hustler जैसे दिखाई देने वाली इलेक्ट्रिक कार भी थी, जिसके लिए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी 2025 ऑटो एक्सपो में पर्दा उठा सकती है.

0901192A30241020W00107

Hustler EV: क्या है खास?

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की Hustler पहले से ही जापान में बेचीं जा रही है जो की एक कंपैक्ट और एसयूवी जैसी डिजाइन के लिए मशहूर है. यह साइज में छोटी एवं आकर्षक डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है. इसमें कंपनी ने चार दरवाजे दिए हैं. यह दिखने में एक चौकोर डिब्बे के समान दिखाई देती है. लेकिन यह दिखने में काफी स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आती है.

यह जापान में 658 सीसी पेट्रोल इंजन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है, हालांकि ग्लोबल मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल के बढ़ते डिमांड को देखते हुए अब कंपनी ऑल इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

एक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कर में 30kWh से कम क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो की एक बार चार्ज होने पर 250 किलोमीटर की रेंज देगी. अभी तक मारुति सुजुकी द्वारा Hustler EV से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है. यह भारतीय बाजार में उपलब्ध एमजी कमेंट ev और टाटा टियागो ev के लिए सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी भी साबित हो सकती है.


Join WhatsApp!