पेट्रोल और इलेक्ट्रिक छोड़ो! ले आओ CNG से चलने वाली बाइक, टैंक फुल करने पर चलेगी 330 किलोमीटर, सस्ते में निपटाओ काम

लोग रोजाना यातायात के लिए किफायती एवं सस्ता साधन ढूंढ रहे हैं. जहां एक तरफ भारत में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं पर इलेक्ट्रिक वाहन तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन इसी बीच सीएनजी (CNG) से चलने वाले व्हीकल भी भारत में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. सीएनजी पेट्रोल के मुकाबले काफी सस्ती होती है और सीएनजी वाहनों को भी चलाना सस्ता पड़ता है.

फोर व्हीलर में CNG विकल्प आम बात हो गयी है, अब फोर व्हीलर निर्माता कंपनियां अपने नए कार को पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी वेरिएंट में के साथ लॉन्च लॉन्च कर रही है. लेकिन भारत में फ़िलहाल टू व्हीलर सेगमेंट में CNG विकल्प एक ही मौजूद है. बजाज ऑटो (BAJAJ AUTO) कंपनी द्वारा भारत में पहली सीएनजी मोटरसाइकिल ( India first CNG motorcycle ) लॉन्च की है, जो की काफी लोकप्रिय हो रही है.

Bajaj Freedom 125 CNG Bike

भारत की मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो द्वारा टेक्नोलॉजी दुनिया की पहली डुअल फ़्यूल टेक्नोलॉजी(Dual Fuel Technology) वाली बाइक लॉन्च की है. जो कि पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल दोनों से ही चलने में सक्षम है. यह भारत की एक बार में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली बाइक भी है. कंपनी का दावा है कि, Bajaj Freedom 125 CNG Bike फुल टैंक में 330 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है. आकर्षक लुक और स्पोर्टी डिज़ाइन से लैस इस CNG बाइक के बारे में डिटेल जानकारी नीचे दी गई है-

पावर और परफॉर्मेंस: Bajaj Freedom 125 CNG Bike में 125 सीसी का सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 9.5PS की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

माइलेज : Bajaj Freedom भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है. इस बाइक को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह एक बार फुल टैंक (पेट्रोल+सीएनजी) में 330 किलोमीटर की ड्र्राइविंग रेंज देती है.  1 किलोग्राम सीएनजी में यह बाइक 102 किलोमीटर की दूरी तय करती है. वहीं, 1 लीटर पेट्रोल में यह बाइक 65 किलोमीटर की दूरी तय करती है. 

फीचर्स : इसमें फुली LED हेडलाइट और टेललाइट के साथ-साथ हैलोजन इंडिकेटर्स, मोनोक्रोम LCD डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसके अलावा इसमें बड़ी और कंफर्टेबल सीट, डिस्क ब्रेक, साइड स्टैंड इंडिकेटर, 825 एमएम सीट हाइट, 170 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, 93 kmph टॉप स्पीड, फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशल समेत और भी काफी सारी खूबियां हैं.

अन्य खूबियां : इसमें 2 लीटर का पैट्रोल फ्यूल टैंक और 2 किलो का सीएनजी टैंक दिया गया है. पेट्रोल से सीएनजी और सीएनजी से पेट्रोल में बदलने के लिए कंपनी ने हेंडलबार पर एक स्विच दिया है, जिसके माध्यम से पेट्रोल से सीएनजी मोड में बदल सकेंगे. कंपनी ने इस बाइक में सेगमेंट की सबसे लंबी सीट दी है, जिसके नीचे सीएनजी फ्यूल टैंक को लगाया गया है. कंपनी का कहना है कि यह सीएनजी सिलेंडर पूरी तरह से सेफ है. सीएनजी बाइक 11 अलग-अलग तरह के टेस्ट को पास करती है.

कीमत : Bajaj Freedom 125 CNG Bike की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. यह सीएनजी बाइक इबोनी ब्लैक, साइबर वाइट, कैरेबियन ब्लू, रेसिंग रेड और प्यूटर ग्रे जैसे 5 कलर ऑप्शन में आती है.

Leave a Comment

Join WhatsApp!